"टी20 क्रिकेट में कंजूसी के साथ गेंदबाजी करने में माहिर हो चुके हैं अश्विन"- भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान

Neeraj
India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

हाल ही में जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया था तब कई लोगों ने उनके विकेट लेने की क्षमता पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) इस चीज को अलग तरीके से देखते हैं। मांजरेकर का मानना है कि भले ही अश्विन बीच के ओवर्स में विकेट नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन वह काफी कंजूस गेंदबाजी करते हैं जो अन्य गेंदबाजों को फायदा पहुंचाती है। मांजरेकर ने कहा,

Ad
मेरे ख्याल से वेस्टइंडीज दौरे के लिए अश्विन का चुनाव किया जाना बहुत सटीक निर्णय है। पिछले कुछ सालों में इंडियन टी20 लीग में अश्विन ने लगातार अपना प्रभाव दिखाया है। मैं अश्विन को तब ज्यादा पसंद करता हूं जब वह युजवेंद्र चहल जैसे किसी गेंदबाज के साथ होते हैं। टी20 क्रिकेट में आपको स्पिनर की भूमिका पता है कि उन्हें बीच के ओवर्स में विकेट निकालने हैं। कुछ यही काम दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी और केशव महाराज कर रहे हैं।

"टी20 विश्व कप खेल सकते हैं अश्विन"- मांजरेकर

इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में कौन से खिलाड़ी खेलेंगे इसको लेकर चर्चा अभी से शुरु है। मांजरेकर का मानना है कि अश्विन टी20 विश्व कप में खेल सकते हैं। इसके अलावा मांजरेकर के मुताबिक अश्विन काफी चालाक गेंदबाज हैं और उन्होंने कंजूसी के साथ गेंदबाजी करने में महारत हासिल कर ली है। मांजरेकर ने कहा,

अश्विन ने टी20 क्रिकेट में अपनी इकॉनमी पर अधिक फोकस किया है, लेकिन जब आपके पास चहल जैसा आक्रामक गेंदबाज हो तो फिर वहां अश्विन आपने लिए काफी शानदार हो सकते हैं। अश्विन ने कंजूस गेंदबाजी करने में महारत हासिल की है। अश्विन को किससे चुनौती मिलने वाली है? आपके पास चहल के अलावा अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनर्स हैं। कुलदीप यादव को भी ध्यान में रखना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications