भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 59 रन से हरा दिया। हालांकि मैच पर बारिश का प्रभाव रहा लेकिन फिर भी भारतीय टीम को सीरीज में पहली जीत मिल गई और अब भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि मैच में गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार द्वारा उनकी ही गेंद पर पकड़ा गया कैच चर्चा का विषय बन गया। पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की ओर से जहां विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया। तो वहीं इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने भी गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया। यही नहीं भुवनेश्वर कुमार ने मैच में शानदार फील्डिंग का नजारा भी पेश किया, जब उन्होंने अपनी ही गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोस्टन चेज का कैच लपका।मैच के 35वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की पांचवी गेंद को रोस्टन चेज ठीक तरह से खेल नहीं सके और गेंद हवा में उछल गई। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपक लिया। यह इस मैच का सबसे शानदार कैच था। इस कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आप भी देखिए उस कैच का वीडियो:What a catch by #bhuvi @BhuviOfficial @BCCI pic.twitter.com/t9aHZBqMx3— Prasad prabhudesai (@Prasadprabhude2) August 11, 2019यह भी पढ़ें : WI vs IND: दूसरे वनडे में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर यही नहीं इससे पहले इसी ओवर में भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाज निकोलस पूरन का भी विकेट ले चुके थे। उन्होंने निकोलस पूरन को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया था। इन दो विकेटों के साथ भुवनेश्वर कुमार ने यह मैच भारत की झोली में डाल दिया। उन्होंने मैच में 8 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और भारत की जीत में एक शानदार रोल अदा किया। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।