वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से ओपन कराया गया लेकिन वो एक बार फिर फेल रहे। सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में 6 गेंद पर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए और उनको ओपन कराने का प्रयोग पूरी तरह से फेल रहा।दरअसल भारतीय टीम इन दिनों टी20 में ओपनिंग को लेकर काफी ज्यादा प्रयोग कर रही है। कभी किसी प्लेयर को आजमाया जाता है तो कभी किसी प्लेयर से ओपन कराया जाता है। केएल राहुल की इंजरी के बाद से ही कई प्लेयरों को आजमाया गया है लेकिन कोई भी सफल नहीं रहा है। ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन जैसे खिलाड़ियों को ओपन करने का मौका दिया जा चुका है।वहीं सूर्यकुमार यादव से एक बार फिर ओपन कराए जाने से फैंस खुश नहीं दिखे। उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?सूर्यकुमार यादव से ओपन कराए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंये मैनजमेंट जल्द ही सूर्यकुमार यादव का करियर खत्म कर देगा।khaleel@Invinci12776839This management will finish the career of Suryakumar Yadav soon. #IndvsWI #skyThis management will finish the career of Suryakumar Yadav soon. #IndvsWI #skyManoj Tiwari@ShriManojTiwariरोहित दादा, सूर्या ओपनर नहीं है। जो तुम बनाना चाहते हो। #WIvIND #SuryakumarYadav #RohitSharmaरोहित दादा, सूर्या ओपनर नहीं है। जो तुम बनाना चाहते हो। #WIvIND #SuryakumarYadav #RohitSharmaसूर्या और रोहित ओपनिंग जोड़ी के तौर पर फेल रहे। अब अगले मैच में रोहित के साथ कौन ओपन करेगा ?Hitesh Jha@HiteshJ20455598Surya and Rohit also failed as a opening pair. Who will be opening with Rohit in next match?#WIvIND #RohitSharma #SuryakumarYadavSurya and Rohit also failed as a opening pair. Who will be opening with Rohit in next match?#WIvIND #RohitSharma #SuryakumarYadavसूर्यकुमार यादव ओपनर नहीं हैं।Random Cricket Facts@im_ysirSurya Kumar Yadav is not an opener.#IndvsWI #Cricket #sonysports #FanCode #suryakumaryadav2Surya Kumar Yadav is not an opener.#IndvsWI #Cricket #sonysports #FanCode #suryakumaryadavसूर्यकुमार यादव को टी20 में ओपन नहीं करना चाहिए।India Fantasy@india_fantasySuryakumar Yadav should not open in T20Is.472Suryakumar Yadav should not open in T20Is.Prashant Mudgal 🕉️@theantagonist25Purple patch over for Suryakumar yadav ??1Purple patch over for Suryakumar yadav ??Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraSuryakumar Yadav opens the innings with Arshdeep Singh jersey.254671Suryakumar Yadav opens the innings with Arshdeep Singh jersey. https://t.co/oxA36o4YEdVicky Shinde@iamshinde83@mufaddal_vohra Kya din aagaye hai,na India ke pas Opening Batsman and na hi jersey.37@mufaddal_vohra Kya din aagaye hai,na India ke pas Opening Batsman and na hi jersey.😁Indian Cricket🏏@IndianC76820029#SuryakumarYadav #IndvsWI #INDvWI #RohitSharma Indian teams right now#SuryakumarYadav #IndvsWI #INDvWI #RohitSharma Indian teams right now https://t.co/maUM8crktpआपको बता दें कि मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने अलग-अलग ओपनर्स को आजमाए जाने का बड़ा कारण बताया था। उन्होंने कहा था कि टीम चाहती है कि सभी बल्लेबाज हर एक पोजिशन पर बैटिंग कर सकें और केवल एक रोल पर ही निर्भर ना रहें। मैनेजमेंट चाहती है कि खिलाड़ी किसी भी पोजिशन पर जाकर बल्लेबाजी करें और नहीं चाहते हैं कि वो केवल एक ही जगह पर बैटिंग करें।आपको बता दें कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।