WI vs IND: पहले टेस्ट का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

दोनों टीमों के लिए अहम मैच है (फोटो क्रेडिट- BCCI ट्विटर)
दोनों टीमों के लिए अहम मैच है (फोटो क्रेडिट- BCCI ट्विटर)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम (Indian Team) एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया विंडसोर पार्क स्टेडियम में खेलगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में भारतीय टीम की यह पहली सीरीज है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी इस बार शामिल किया गया।

Ad

वेस्टइंडीज और भारत दोनों का प्रयास यही होगा कि इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में बढ़त हासिल की जाए। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम को उनके मैदानों पर कम नहीं आंका जा सकता है लेकिन यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा सकता है। भारत को अपनी बल्लेबाजी में धाकड़ प्रदर्शन करना होगा। वेस्टइंडीज के ऊपर भी यही बात लागू होती है। दोनों टीमों की तरफ से नेट्स पर जमकर पसीना बहाया गया है, अब मैदान पर नतीजा देखने की बारी है। टॉस की भूमिका इस मुकाबले में अहम रहने वाली है।

संभावित एकादश

West Indies

क्रैग ब्रैथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, रैमन रिफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अल्थानजे, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, रहक़ीम कॉर्नवॉल, अल्जारी जोसेफ, कीमार रोच, शैनन गैब्रियल।

India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।

पिच और मौसम की जानकारी

पिच पारंपरिक टेस्ट विकेट जैसी हो सकती है। पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, इसके बाद बैटिंग आसान रहेगी। अंतिम दो दिन स्पिनरों को मदद मिल सकती है। पहले और और पांचवें दिन बारिश देखने को मिल सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे जियो सिनेमा एप्लिकेशन पर लाइव देखा जा सकता है जियो सिनेमा की वेबसाइट पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications