वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) की जबरदस्त ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि इससे पहले अक्षर पटेल को इतनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शायद कभी नहीं देखा था। पार्थिव पटेल ने उनकी काफी तारीफ की।दूसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे। उन्होंने सिर्फ 35 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिला दी। इससे पहले गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट लिया था। उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।अक्षर पटेल की ये अब तक की सबसे बेस्ट पारी थी - पार्थिव पटेलपार्थिव पटेल के मुताबिक अक्षर पटेल की पारी ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,हम सबने देखा कि संजू सैमसन कितने शानदार बल्लेबाज हैं। मेरे हिसाब से वो काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। जब अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए तो गेम वेस्टइंडीज की तरफ जा रही थी। मैंने उनको काफी करीब से देखा है। मेरे हिसाब से ये उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी थी जो मैंने देखी है।BCCI@BCCI.@akshar2026 played a sensational knock & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat West Indies in the 2nd ODI to take an unassailable lead in the series. #WIvIND Scorecard bit.ly/WIvIND-2NDODI3220260.@akshar2026 played a sensational knock & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat West Indies in the 2nd ODI to take an unassailable lead in the series. 👏 👏 #WIvIND Scorecard▶️ bit.ly/WIvIND-2NDODI https://t.co/4U9Ugah7vLआपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेटों से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए शाई होप के बेहतरीन शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में आठ विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं बार वनडे सीरीज अपने नाम किया और इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।