"सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराने का कारण नहीं पता"- दिग्गज ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया 

सूर्यकुमार यादव ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में मैच विजयी अर्धशतक जमाया
सूर्यकुमार यादव ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में मैच विजयी अर्धशतक जमाया

भारतीय टीम (India Cricket team) इस समय वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने में व्‍यस्‍त है। सीरीज के पहले तीन मुकाबले हो चुके हैं और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भेजा। इस फैसले ने क्रिकेट पंडितों और फैंस को हैरान कर दिया।

Ad

दरअसल, इंग्‍लैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करने के लिए ऋषभ पंत आए थे और उन्‍होंने अपना प्रभाव भी छोड़ा था। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही थी कि कैरेबियाई टीम के खिलाफ भी पंत को ही ओपनिंग पर आजमाया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ।

ऋषभ पंत की जगह सूर्यकुमार यादव पारी की शुरूआत करते हुए नजर आए। इस फैसले से भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी हैरान रह गए। सूर्यकुमार को पारी की शुरूआत करते देखने पर श्रीधर ने तुरंत देखा कि पंत को मैच में मौका मिला भी है या नहीं।

आर श्रीधर ने क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में कुछ तो पक रहा है, जिसकी लोगों को खबर नहीं है। श्रीधर ने कहा, 'जब मैंने सूर्या को रोहित के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा तो इस फैसले से हैरान रह गया। मैंने तुरंत चेक किया कि पंत खेल रहा है कि नहीं। और पंत खेल रहा था। तो निश्चित ही कुछ तो वहां चल रहा है, जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'भारतीय ड्रेसिंग रूम में कुछ तो चल रहा है, जिसके बारे में हमें पता नहीं है। वरना मुझे नहीं लगता कि प्रबंधन इतनी आसानी से बल्‍लेबाजी क्रम में बदलाव करता क्‍योंकि ये अपने खिलाड़‍ियों का समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं और उन्‍हें अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका देते हैं। इसलिए जब सर्यूकुमार पारी की शुरूआत करने आए तो मैं हैरान था।'

श्रीधर ने कहा कि वो नहीं जानते कि क्‍यों ऐसा बदलाव किया गया और कहा कि यादव के साथ ओपनर के रूप में प्रयोग स्‍टॉप-गैप अरेंजमेंट हो सकता है।

पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच ने कहा, 'मुझे कारण नहीं पता कि क्‍यों यह बदलाव किया गया। मुझे वाकई नहीं पता। शायद ऋषभ पंत ओपनिंग करना नहीं चाहते हो। शायद ओपनिंग विकल्‍प के लिए भारत किसी और पर ध्‍यान दे रहा हो। निश्चित ही केएल राहुल का चयन इस सीरीज के लिए किया गया था, लेकिन कोविड के कारण उन्‍हें रूकना पड़ा। मुझे लगता है कि यह स्‍टॉप-गैप अरेंजमेंट हो सकता है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, वहां संभवत: कुछ ऐसा हो रहा है, जिसके बारे में हम नहीं जानते।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications