भारतीय टीम (India Cricket team) ने बुधवार को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) को तीसरे वनडे में 119 रन के विशाल अंतर से हराया। कार्यवाहक कप्‍तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने इसी के साथ वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।जीत का जश्‍न मनाने के लिए कप्‍तान शिखर धवन ने खिलाड़‍ियों और सपोर्ट स्‍टाफ को ड्रेसिंग रूम में इकट्ठा किया और जोर-जोर से वी आर चैंपियंस (हम चैंपियन हैं) के नारे लगाए।बीसीसीआई ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नजर आया कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शानदार प्रदर्शन के लिए टीम की तारीफ की। इसके बाद शिखर धवन ने ध्‍यान दिलाया कि युवा टीम के साथ भी वो वेस्‍टइंडीज को पस्‍त करने में कामयाब रहे।ध्‍यान दिला दें कि शिखर धवन पहले भारतीय कप्‍तान बने, जिन्‍होंने वेस्‍टइंडीज का उसी की धरती पर वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया। धवन ने अपना भाषण समाप्‍त करने से पहले टीम को हडल बनाने के लिए कहा। धवन ने कहा कि मैं कहूंगा, हू आर वी? (हम कौन हैं), तब सब चिल्‍लाएंगे वी आर चैंपियंस (हम चैंपियन हैं)। पूरी टीम एकत्रित हुई और एक-दूसरे के गले में हाथ डाला। शिखर धवन ने चिल्‍लाकर पूछा, हू आर वी। पूरी टीम ने जोशीले अंदाज में चिल्‍लाया, वी आर चैंपियंस। बीसीसीआई द्वारा शेयर किया यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।BCCI@BCCIFrom The #TeamIndia Dressing Room!Head Coach Rahul Dravid & Captain @SDhawan25 applaud the team post the 3-0 win in the #WIvIND ODI series. 🗣 🗣Here's a Dressing Room POV 📽 - By @28anandP.S. Watch out for the end - expect something fun when Shikhar D is around 7249600From The #TeamIndia Dressing Room!Head Coach Rahul Dravid & Captain @SDhawan25 applaud 👏 👏 the team post the 3-0 win in the #WIvIND ODI series. 🗣 🗣Here's a Dressing Room POV 📽 - By @28anandP.S. Watch out for the end - expect something fun when Shikhar D is around 😉😁 https://t.co/x2j2Qm4XxZहेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'हम यहां बहुत युवा टीम के साथ आए थे। इंग्‍लैंड में खेलने वाले कई लड़कों को यहां मौका नहीं मिला। यह बहुत युवा टीम है, लेकिन जिस तरह आप लोगों ने प्रतिक्रिया दी, जिस तरह दबाव झेला, पेशेवर अंदाज, कुछ कड़े मुकाबले, उन ज्‍यादा दबाव वाले मैचों में सही जगह रहना, युवा टीम की बड़ी उपलब्धि है। शाबाश शिखर धवन। आपने बहुत अच्‍छे से नेतृत्‍व किया। आप सभी को शाबाशी। शानदार प्रदर्शन।' वहीं शिखर धवन ने कहा, 'टीम के रूप में हम सपोर्ट स्‍टाफ और सभी टीम सदस्‍यों को धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जिन्‍होंने हमारी मदद की। शाबाश लड़कों। बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने सीरीज से पहले जो विचार-विमर्श किया था, हम प्रक्रिया आधारित टीम है। आप लोग युवा हैं। आपका दृष्टिकोण है। आप आज जो हैं, उससे कई गुना ज्‍यादा प्रगति करेंगे। आपने उन कदमों पर आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। आप सभी बहुत आगे जाएंगे।' भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच अब पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।