वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने दी प्रतिक्रिया

Neeraj
भारतीय टीम ने किया वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप
भारतीय टीम ने किया वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। यह पहला मौका है जब भारत ने कैरेबियन धरती पर खेली गई वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया है। भारत ने आखिरी मैच डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 119 रनों के अंतर से जीता है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अद्भुत रहा। सीरीज 3-0 से जीतने के बाद धवन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

Ad
मुझे लगता है कि लड़के अभी युवा हैं, लेकिन उन्होंने काफी समझदारी दिखाई। जिस तरीके से उन्होंने खुद को मैदान पर संभाला उस पर मुझे गर्व है। यह हमारे लिए काफी अच्छे संकेत हैं। मैं अपनी फॉर्म से काफी संतुष्ट हूं। मैं इस फॉर्मेट में लंबे समय से खेल रहा हूं। जिस तरीके से मैंने पहले मैच में अपनी पारी खेली थी उससे मैं काफी प्रसन्न हूं। यहां तक कि मैं अपने आज के प्रदर्शन से भी खुश हूं।

"गिल की पारी देखना अद्भुत था"- धवन

युवा ओपनर शुभमन गिल ने 98 गेंदों में नाबाद 98 रनों की शानदार पारी खेली थी। बारिश के कारण यदि मैच रुका नहीं होता तो गिल संभवतः अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा कर लेते। हालांकि, उनकी इस पारी से धवन काफी खुश हैं और उन्होंने गिल की जमकर तारीफ की है। धवन ने कहा,

जिस तरीके से उसने 98 रन बनाए वह देखना काफी शानदार था। जिस तरीके से सभी खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है यह काफी बेहतरीन है। हम यहां आने पर खुद को लकी समझते हैं और हम दर्शकों को धन्यवाद कहेंगे। वही लोग हमें इतना लोकप्रिय बनाते हैं। मैं अपनी गेंदबाजी यूनिट को लेकर गर्व महसूस कर रहा हूं जिन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया है। जिस तरीके से सिराज ने वो दो विकेट हासिल किए और जिस तरीके से शार्दुल और अन्य लोगों ने गेंदबाजी की वह काफी अच्छा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications