वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे और सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान

Neeraj
England v India - 1st Royal London Series One Day International
England v India - 1st Royal London Series One Day International

भारतीय क्रिकेट टीम ने बीती रात वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने सभी अहम विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने सही समय पर विस्फोट करते हुए भारत को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस जीत से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा,

Ad
यह एक शानदार टीम प्रदर्शन था। लड़कों ने अपने ऊपर भरोसा नहीं खोया और यह शानदार है। अय्यर, संजू, अक्षर सभी ने अद्भुत प्रदर्शन किया और यहां तक कि अपना डेब्यू मैच खेल रहे आवेश ने भी महत्वपूर्ण 11 रन बना दिए। यह सब आईपीएल की देन है क्योंकि वहां उन्हें बड़े स्टेज पर खेलने का मौका मिलता है। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की थी। वेस्टइंडीज ने एक अच्छी शुरुआत हासिल की थी। होप और पूरन ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी की। हमने सोचा था कि यदि वे ऐसा कर सकते हैं तो हम भी यह कर सकते हैं। हमने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन शुभमन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी।

"अय्यर और सैमसन की साझेदारी ने पैदा किया अंतर"- धवन

79 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की शानदार साझेदारी की थी। इस साझेदारी का अंत सैमसन के 54 रनों के स्कोर पर रन आउट होने के बाद हुआ। धवन ने इस साझेदारी को मैच बदलने वाला बताया। उन्होंने कहा,

अय्यर और सैमसन के बीच हुई साझेदारी ने काफी बड़ा अंतर पैदा किया। यह साझेदारी रन आउट के तौर पर खत्म हुई थी, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। लड़के सीख रहे हैं और इसमें सपोर्ट स्टाफ को भी काफी श्रेय जाता है क्योंकि वे काफी अच्छा काम कर रहे हैं। जब मैंने अपने 100वें वनडे मुकाबले में शतक लगाया था तो मुझे काफी स्पेशल फील हुआ था। मैं होप को भी ऐसा करने के लिए बधाई देना चाहूंगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications