भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक और मुकाबले में धुआंधार पारी खेले बिना आउट हो गए। इस बार उनके पास एक लंबी और विस्फोटक पारी खेलने का पूरा मौका था, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंजरी की वजह से 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसीलिए अय्यर को काफी जल्द बल्लेबाजी का मौका मिल गया था। हालांकि वो उसका बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पाए।श्रेयस अय्यर ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर एक जबरदस्त साझेदारी तो की लेकिन उसमें उनका योगदान काफी कम रहा। वो केवल 27 गेंद पर 24 रन ही बना सके और इस दौरान 2 चौके लगाए। यही वजह है कि ट्विटर पर फैंस उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं और उनकी इस पारी को टेस्ट पारी करार दिया है। कुछ फैंस ने उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग की।उनकी धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?श्रेयस अय्यर की धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़Dheeraj Singh@Dheerajsingh_Finally Shreyas Iyer Domination Comes to an End#IndvsWI#Cricekt1172Finally Shreyas Iyer Domination Comes to an End#IndvsWI#CricektAnurag🏏@anuragsupadhyay@samiprajguru Sabse pehle toh Shreyas Iyer ko T20 team se bahar karo.15@samiprajguru Sabse pehle toh Shreyas Iyer ko T20 team se bahar karo.Krishh@_17_stan@viratian_ammar Shreyas Iyer be like9@viratian_ammar Shreyas Iyer be like https://t.co/buGh18wa9sKashif_Khan331 🇮🇳@kashif_khan1212Shreyas Iyer other end -#IndvsWI #ShreyasIyer263Shreyas Iyer other end -#IndvsWI #ShreyasIyer https://t.co/I6SUaRcHr2Vicky Shinde@iamshinde83@mufaddal_vohra Shreyas Iyer dismissed again.475@mufaddal_vohra Shreyas Iyer dismissed again. https://t.co/LSVN7JTMAnMufaddal Vohra@mufaddal_vohraShreyas Iyer goes for 24 in 27 balls. A solid partnership between him and Suryakumar Yadav ends.187143Shreyas Iyer goes for 24 in 27 balls. A solid partnership between him and Suryakumar Yadav ends.Anuj Verma@Anuj_khoondShreyas Iyer is shite in T20s.131Shreyas Iyer is shite in T20s.Umdertamker@_Asur7Top performer Shreyas Iyer 🥵12Top performer Shreyas Iyer 🥵12th Khiladi@12th_khiladiShreyas Iyer in T20Is since the end of IPL:Inn - 9, Runs - 156, Avg - 19.5, SR - 111444Shreyas Iyer in T20Is since the end of IPL:Inn - 9, Runs - 156, Avg - 19.5, SR - 111Sourabh@1handed6_Iyer and Sky partnership today13814Iyer and Sky partnership today https://t.co/kqLS2dTCKwआपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में सात विकेटों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर ओपन करने आए और इस बार उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 44 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच चौथा और पांचवां मैच 6 और 7 अगस्त को खेला जाएगा।