भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेले गए तीसरे टी20 में मेहमान टीम ने 7 विकेटों से एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम (Team India) ने सीरीज में खुद को बनाये रखा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 44 गेंदों पर 83 रनों की धुंआधार पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान निभाया।इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट मिला थ और 34 के स्कोर तक टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से सूर्या ने कमान संभाली और उनकी पारी के दम पर भारत ने 17.5 ओवरों में टारगेट को हासिल कर लिया। सूर्या को उनकी जबरदस्त पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, मैच के बाद 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर को लेकर भी बात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।बता दें कि सूर्या टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके आंकड़ें भी इस बात की गवाही देते हैं। हालाँकि, वनडे फॉर्मेट में उनके आंकड़ें कुछ खास नहीं रहे हैं। इसके चलते कई बार उनकी आलोचना भी हुई है। मैच के सूर्या ने अपने वनडे करियर को लेकर बात करते हुए कहा कि,अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि वनडे में मेरे आंकड़ें बिल्कुल खराब हैं और इसे बोलने में कोई शर्म नहीं है, क्योंकि हम सब इस बारे में बात करते हैं। लेकिन आप कैसे इसको सुधार सकते हो वो चीज ज्यादा जरुरी है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ सर ने मुझे बोला है कि ये वो एक फॉर्मेट है जो आप ज्यादा खेलते नहीं हो।आगे उन्होंने कहा,आपको इसकी थोड़ी प्रैक्टिस करनी होगी। आपको खुद सोचना होगा कि अगर आप आखिरी 10-15 ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे हो तो आप क्या कर सकते हो टीम के लिए। हमें इतना चाहिए कि आप मैच में 45-50 गेंदें खेलो और ये आपके ऊपर है आप इसको कैसे खेलते हो। टीम मैनेजमेंट ने मुझे ये सिग्नल दिया हुआ और ये मेरे ऊपर है कि मैं इस अवसर को कैसे भुनाता हूँ।ESPNcricinfo@ESPNcricinfoAn honest reflection from Suryakumar Yadav on his ODI career so far #WIvIND pic.twitter.com/wHQBeB0qvX1628114An honest reflection from Suryakumar Yadav on his ODI career so far 🙏#WIvIND pic.twitter.com/wHQBeB0qvX