भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर अपने नाईट आउट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें इशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) उनके साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज (WI vs IND) के आखिरी मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया था और 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।दूसरे वनडे में 6 विकेटों से शर्मनाक हार मिलने के बाद भारतीय टीम दबाव में थी। हालाँकि, सीरीज के निर्णायक मुकाबले में मेहमान टीम ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए एक आसान जीत दर्ज की। दोनों टीमें अब पांच मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से होगी, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जायेगा।सीरीज के आगाज से पहले टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में पांड्या इशान किशन और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,खाना, हँसी और कुछ और। View this post on Instagram Instagram Postतस्वीरों में हार्दिक, इशान और गिल काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं और काफी रिलैक्स्ड लग रहे हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। वहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड के विरुद्ध तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमइशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।