वुमेंस टी20 चैलेंजर के लिए टीमों का ऐलान, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति को बनाया गया कप्तान

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना

4 से 11 जनवरी तक 3 टीमों के बीच होने वाले वुमेंस टी20 चैलेंजर के लिए टीमों का ऐलान हो गया है। इंडिया ए की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी, इंडिया बी की कप्तान स्मृति मंधाना और इंडिया सी की कप्तानी वेदा कृष्णमूर्ति करेंगी।

Ad

हर टीम में 14-14 खिलाड़ी हैं और सभी टीमें लीग स्टेज में दो-दो बार एक दूसरे से मुकाबला करेंगी। इसके बाद टॉप 2 पर रहने वाली टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सभी मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने बनाया 4 देशों के बीच सुपर सीरीज का प्लान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड लेंगे हिस्सा

इंडिया ए की अगर बात करें तो कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा टीम में तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा और प्रिया पूनिया जैसी खिलाड़ी हैं। वही स्मृति मंधाना की इंडिया बी टीम में सुषमा वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, पूनम यादव, शिखा पांडे और पूजा वास्त्रकर जैसी दिग्गज खिलाड़ी हैं। वेदा कृष्णमूर्ति की अगुवाई वाली इंडिया सी में अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ हैं। तीनों ही टीमें काफी संतुलित दिख रही हैं और इनके बीच काफी रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

वुमेंस टी20 चैलेंजर के लिए इंडिया ए, इंडिया बी और इंडिया सी की टीम

इंडिया ए: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिवाली शिंदे (विकेटकीपर), जासिया अख्तर, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, स्नेह राना, मानसी जोशी, मेघा सिंह, कोमल झांझड़, मीनू रानी, राधा यादव और भारती फूलमाली

इंडिया बी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेटकीपर), वनीता वी आर, जेमिमा रॉड्रिग्स, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, पूजा वास्त्रकर, शिखा पांडे. रेनुका सिंह, अंजलि सरवनि, सुश्री दिब्यादर्शिनी, टीपी कंवर और ऋचा घोष।

इंडिया सी: वेदा कृष्णमूर्ति (कप्तान), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, मनाली दक्षिणी, जिंसी जॉर्ज, अरुंधति रेड्डी, मोनिका पटेल, रुशाली भगत, राजेश्वरी गायकवाड़, तनुश्री सरकार और माधुरी मेहता

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications