पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहले फील्डिंग, प्लेइंग इलेवन में हुआ बड़ा बदलाव

भारतीय टीम पहले फील्डिंग कर रही है (Photo Credit - @ICC)
भारतीय टीम पहले फील्डिंग कर रही है (Photo Credit - @ICC)

India vs Pakistan Womens T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। टीम इंडिया को इस मुकाबले में हर-हाल में जीत हासिल करनी है। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। इसी वजह से टीम इंडिया को अब कम से कम रनों पर पाकिस्तानी टीम को रोकना होगा। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिला है। पूजा वास्त्रकर को इस मुकाबले में नहीं खिलाया गया है।

Ad

भारतीय महिला टीम को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतकर आ रही है। इसी वजह से पाकिस्तान टीम काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस में होगी। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला इतना आसान नहीं रहने वाला है। भारतीय टीम ने पूजा वास्त्रकर को ड्रॉप किया है। इसके अलावा बाकी टीम वही है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा।

हम इस मैच में पॉजिटिव क्रिकेट खेलेंगे - हरमनप्रीत कौर

टॉस के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वो भी यहां पर बैटिंग ही करना चाहती थीं। कप्तान हरमन ने कहा,

अगर हम टॉस जीतते तो बैटिंग ही पहले करते। हालांकि अब हमें पाकिस्तान को कम से कम स्कोर पर रोकना होगा। हमने टीम में एक बदलाव किया है। इंजरी की वजह से पूजा वास्त्रकर नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह पर एस सजना को हमने शामिल किया है। हमें पॉजिटिव एप्रोच के साथ आगे बढ़ना होगा। आप कैसे बाउंस बैक करते हैं, इस पर काफी कुछ डिपेंड करता है। हम पॉजिटिव क्रिकेट खेलेंगे।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन - स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयांंका पाटिल, आशा सोभना और रेणुका ठाकुर सिंह।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन - मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह और सादिया इकबाल।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications