वर्ल्ड कप 2019: डेविड वॉर्नर ने टीम में फिर से मिले मौके को लेकर प्रतिक्रिया दी, एडम गिलक्रिस्ट से जुड़ा बड़ा बयान

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

आईपीएल के बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने अब तक खेले छह मैचों में 447 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं। एक साल के प्रतिबंध के बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम में चुने जाने पर वॉर्नर ने सबका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद को काफी फिट किया। हर छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान लगाया। उस दौरान मैं परिवार के साथ जुड़ा और उनके साथ भी भरपूर समय बिताया। यही वजह है कि अब मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं।

Ad

वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेली थी। वह वनडे में 16वां शतक लगाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के बराबर पहुंच गए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं उनके लिए यही कहूंगा कि वो लाजवाब खिलाड़ी थे। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में मुझसे ज्यादा आक्रामक थे। अब मैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिर से खेलने का मौका मिलने पर सबका बेहद आभारी हूं।

बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी के बारे में उन्होंने कहा कि मैं विकेट पर आने के बाद टीम के लिए जितना हो सके, उतने रन बनाने की कोशिश करता हूं। मैं उन सभी रनों की भरपाई करना चाहता हूं, जो मैं टीम के लिए नहीं बना पाया। धीमी बल्लेबाजी के बारे में वॉर्नर ने कहा कि मैं विकेट पर जाने के बाद धीमी बल्लेबाजी नहीं करना चाहता हूं। मैं भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान परेशान रहा था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मुझसे फिंच ने कहा था कि तुम समय लेकर लंबी पारी खेलो। वो शायद नौवां या दसवां ओवर था। मेरी प्रकृति टिककर खेलने की नहीं है। मैं हमेशा तेज खेलने की कोशिश करता हूं। हालांकि, अब मैंने बल्लेबाजी में थोड़ी परिपक्वता दिखाई है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications