वर्ल्ड कप 2019 : 4 टीमें जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं

विराट कोहली और केन  विलियम्सन
विराट कोहली और केन विलियम्सन

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 शुरु हुए अब दो सप्ताह से ज्यादा समय बीत चुका है और यह टूर्नामेंट अब तक कई हाई वोल्टेज मैचों का गवाह बन चुका है। इस बार के टूर्नामेंट में बल्लेबाजी जितनी ताकतवर दिखी, उतनी ही धारदार गेंदबाजी भी टीमों की ओर से की गई है। टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं।

Ad

हालांकि टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों को उस वक्त भारी निराशा हाथ लगी, जब इंग्लैंड के बिगड़े मौसम के चलते चार मैच रद्द कर दिए गए। जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले समेत कई रोमांचक मैच शामिल थे। वहीं अभी तक हुए मैचों में इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने आप को सबसे ताकतवर टीम के रूप में सबके सामने पेश किया है।

टूर्नामेंट से पहले यह कहा जा रहा था कि विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में जो चार टीमें पहुंचेंगी, उनमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का नाम शामिल है, लेकिन इनमें से तीन टीमों को छोड़ दें, तो पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आज हम आपको टूर्नामेंट में शामिल शीर्ष चार टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सेमीफाइल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है।

#4 न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंंड टीम
न्यूजीलैंंड टीम

मैच खेले- 4, जीते- 3, हारे- 0, बेनतीजा- 1, कुल अंक- 7

Ad

काली जर्सी में खेलने वाली इस टीम से जैसे खेल की कल्पना की गई थी, इसने वैसा ही प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि टूर्नामेंट से पहले यह कहा जा रहा था कि जो चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी, उनमें न्यूजीलैंड नहीं है। जबकि यह टीम अभी तक टूर्नामेंट में चार मैचों में से एक भी नहीं हारी है। तीन मैचों में उसे जीत मिली है। जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

हालांकि इस टीम ने अभी तक भारत या फिर ऑस्ट्रेलिया जैसी किसी भी मजबूत टीम के खिलाफ मैच नहीं खेला है, ऐसे में टीम के खेल की गुणवत्ता परखना अभी बाकी है। फिर भी हम यह कह सकते हैं, कि यह टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप खेलने वाले तीन ऐसे एसोसिएट देश जिन्होंने बांग्लादेश से पहले किया था डेब्यू

सबसे उम्दा खिलाड़ी-

रॉस टेलर (दो इनिंग में 130 रन)

लोकी फर्ग्युसन (तीन मैच में 8 विकेट)

#3 ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम

मैच खेले- 5, जीते- 4, हारे-1, कुल अंक- 8

Ad

वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया को देखा जा रहा है। इस पीली जर्सी वाली टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में पांच मुकाबले खेले हैं और उनमें से चार में जीत हासिल की है और एक मैच में उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अन्य मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर जीत हासिल की है।

ऑस्ट्रेलिया को अभी टूर्नामेंट में बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका से भिड़ना है और यह उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया अपने आगे के ज्यादातर मुकाबलों में जीत हासिल करेगी। ऐसे में यह टीम आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019 : अगर रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच तो प्रायोजकों को होगा 100 करोड़ रुपए का नुकसान

सबसे उम्दा खिलाड़ी-

डेविड वॉर्नर (चार पारियों में 255 रन)

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क (चार मैचों में प्रत्येक को 9 विकेट)

#2 इंग्लैंड

इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम

मैच खेले- 4, जीते- 3, हारे- 1, कुल अंक- 6

Ad

वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड में आयोजित किया जा रहा है और इस बार मेजबान देश को विश्वकप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि इस टीम के पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड ने जहां अभी तक टूर्नामेंट में चार मैच खेलकर तीन मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं एक मैच में उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019 : लाइमलाइट से दूर रहे यह 3 खिलाड़ी जो भारत को विश्वकप जिता सकते हैं

इंग्लैंड के पास इयोन मोर्गन, जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन इस बार जो रूट ने बल्लेबाजी का गजब नजारा पेश किया है। इंग्लैंड को अभी टूर्नामेंट में आगे भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीमों से भिड़ना है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि इंग्लैंड अपने आगे के सभी मैचों में जीत हासिल करेगी लेकिन फिर भी इस टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

सबसे उम्दा खिलाड़ी-

जो रूट (चार पारियों में 279 रन)

जोफ्रा आर्चर (चार मैचों में 9 विकेट)

#1 भारत

भारतीय टीम
भारतीय टीम

मैच खेले- 3, जीते- 2, हारे- 0, बेनतीजा- 1, कुल अंक- 5

Ad

वर्ल्डकप 2019 की सबसे मजबूत टीम के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को देखा जा रहा है, जिसने अभी तक कुच 2 मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दोनों ही मैचों में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। भारतीय टीम के प्रदर्शन और टीम की मजबूती को देख यह कहा जा रहा था कि यह टीम न केवल सेमीफाइनल तक पहुंचेगी, बल्कि खिताब भी जीत सकती है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप खेलने वाले एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। वहीं टीम की मध्य क्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी मजबूत है। टीम को अभी अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ आगे के मैच खेलने हैं। जिसमें टीम को बढ़िया प्रदर्शन करना होगा।

सबसे उम्दा खिलाड़ी-

रोहित शर्मा (दो पारियों में 179 रन)

यजुवेंद्र चहल (दो मैचों में 6 विकेट)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications