World Cup 2019: 5 खिलाड़ी जो शायद एक भी मैच न खेल पाएं

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में अब तक 17 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 4 मैच बारिश के कारण बाधित हो चुके हैं। पिछले वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी न्यूजीलैंड अपना दबदबा कायम किए हुए है और सभी तीन मैचों में जीत हासिल करके अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है।

Ad

इसके अलावा और भी कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अच्छी शुरुआत की है, वहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो एक मैच जीतने के लिए संघर्ष कर रही हैं। हालांकि यह टूर्नामेंट काफी लंबा है इसीलिए किसी को भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है।

यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है जिसमें सभी टीमें 9-9 मैच खेलेंगी। ऐसे में लगभग सभी 15 खिलाड़ी किसी न किसी मैच में खेलते नजर जरूर आ सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वे पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर ही बैठे रहेंगे।

यह भी पढ़ें: तीन खिलाड़ी जिनकी किस्मत अच्छी थी कि उनका चयन वर्ल्ड कप टीम में हु

आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस वर्ल्ड कप शायद एक भी मैच खेलने का मौका न मिले।

#5. टॉम ब्लंडेल- न्यूजीलैंड:

वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक लगाने के बाद टॉम ब्लंडेल
वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक लगाने के बाद टॉम ब्लंडेल

न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने सबको तब आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने 28 वर्षीय अनकैप्ड वनडे क्रिकेटर टॉम ब्लंडेल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया। वे बैकअप विकेटकीपर के रुप में टीम में शामिल किए गए हैं। टॉम ब्लंडेल के पास शानदार बल्लेबाजी क्षमता है। वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 गेंदों पर 106 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया था।

Ad

हालांकि टीम में टॉम लैथम जैसा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज होने के कारण उनको टीम में मौका मिलना बहुत मुश्किल लग रहा है। अगर वे चोटिल होते हैं तभी टॉम ब्लंडेल को अपना पहला वनडे और वर्ल्ड कप मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#4. फेबियन एलन- वेस्टइंडीज:

फेबियन एलन
फेबियन एलन

वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप 2019 में 'डार्क हॉर्सेज' माना जा रहा है। यह टीम मैच विनर खिलाड़ियों से भरी हुई है और किसी भी टीम को हराने में सक्षम है। वेस्टइंडीज के पास मजबूत तेज गेंदबाजी इकाई होने के कारण स्पिनरों को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है। अगर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर एक स्पिनर को टीम में शामिल करने का फैसला करते है तो वे फेबियन एलन की जगह एश्ले नर्स को पहले वरीयता देंगे क्योंकि एश्ले नर्स उनसे कहीं अधिक अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं।

Ad

#3. मोहम्मद हसनैन- पाकिस्तान:

मोहम्मद हसनैन
मोहम्मद हसनैन

पाकिस्तान टीम ने इस बड़े टूर्नामेंट में कई कम अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, मोहम्मद हसनैन उनमें से एक हैं। मोहम्मद हसनैन ने अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं और 60.16 की औसत से 5 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकोनॉमी 7.39 की रही है। टीम में मोहम्मद आमिर, हसन अली और वहाब रियाज जैसे तेज गेंदबाजों की उपस्थिति के कारण उन्हें टीम में जगह मिलना मुश्किल है।

Ad

यह भी पढ़ें: 3 लोकप्रिय खिलाड़ी जिन्होंने मात्र एक वर्ल्ड कप मैच खेला है

#2. लियाम डॉसन:

लियाम डॉसन
लियाम डॉसन

लियाम डॉसन एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। वर्ल्ड कप के लिए घोषित इंग्लैंड के प्रारंभिक टीम में पहले 'जो डेनली' को मौका दिया गया था लेकिन उनके पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण लियाम डॉसन को वर्ल्ड कप टीम में मौका दिया गया।

Ad

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: 10 खिलाड़ी जो शायद अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे हैं

लियाम डॉसन पिछले कुछ महीनों से घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे, जिस कारण उन्हें यह मौका मिला। लेकिन टीम में आदिल रशीद और मोईन अली जैसे अच्छे स्पिनरों की उपस्थिति के कारण उन्हें टीम में मौका मिलना मुश्किल है।

#1. दिनेश कार्तिक- भारत:

न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में 4 रन बनाकर आउट होने के बाद पवेलियन लौटते दिनेश कार्तिक
न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में 4 रन बनाकर आउट होने के बाद पवेलियन लौटते दिनेश कार्तिक

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में युवा ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा या अनुभवी दिनेश कार्तिक को। उन्हें नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी करने के विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच में शतक लगाने के बाद केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की। महेंद्र सिंह धोनी के टीम में रहने के बाद से दिनेश कार्तिक को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications