World Cup 2019: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले की 5 खास बातें जिन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया

रोहित शर्मा और के एल राहुल
रोहित शर्मा और के एल राहुल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 44वां मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका के बीच लीड्स के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसी जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 के प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई। टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने रविंद्र जडेजा को पहली बार इस वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दिया।

Ad

श्रीलंका ने पहले खेलते हुए एंजेलो मैथ्यूज़ के बेहतरीन शतक की मदद से 50 ओवरों में 264/7 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की शानदार शतकीय पारियों की मदद से 44वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा (103) को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

इस शानदार मुकाबले में कई ऐसी खास बातें रहीं जिन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आइए उन्हीं पर एक नजर डालते हैं।

#1. महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा एकदिवसीय इतिहास में सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर-गेंदबाज जोड़ी बन गए

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

सर रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इन दोनों की दोस्ती तो हमने देखी है, लेकिन दोनों ने साथ में मिलकर एक रिकॉर्ड बना दिया है। दोनों ने मिलकर 29 विकेट वनडे क्रिकेट में हासिल कर लिए हैं।

Ad

इससे पहले नयन मोंगिया (विकेटकीपर) और वेंकटेश प्रसाद (पेसर) ने 28 विकेट हासिल किए थे। लेकिन जडेजा ने इस वर्ल्ड कप के अपनी पहले ओवर में विकेट लेकर यह विश्व रिकार्ड अपने और धोनी के नाम रच दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2. वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा। (कुल चौके-67)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा अपने शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। रोहित शर्मा (103 रन) ने श्रीलंका के विरुद्ध हुए मुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। इस मुकाबले में शानदार शतक बनाते हुए रोहित ने 14 चौके लगाए और इसी के साथ रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया।

Ad

#3. दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 150 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले पूरे किए

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक को इस वर्ल्ड कप में अधिक मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन श्रीलंका के विरुद्ध हुए मुकाबले में खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने भारत की तरफ से 150 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया। भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने अब तक वनडे क्रिकेट में 91, वही T20 में 32 और टेस्ट क्रिकेट में 26 मैच खेले हैं।

Ad

#4. वर्ल्ड कप इतिहास में ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में 9 मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने 8 पारियों में 92.42 की शानदार औसत और 98.77 की स्ट्राइक रेट से 647 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में 9 मुकाबलों में 586 रन बनाए थे।

Ad

#5. इयान गोल्ड ने अपने अंपायरिंग करियर को अलविदा कहा

इयान गोल्ड
इयान गोल्ड

इयान गोल्ड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर काफी छोटा रहा। इयान गोल्ड इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज थे, लेकिन 2006 में उन्होंने अंपायरिंग करना शुरू किया। इयान गोल्ड ने 140 वनडे मुकाबले, वहीं 37 टी-20 मुकाबले और 74 टेस्ट मुकाबलों में अंपायरिंग की है और इसी मुकाबले में श्रीलंका के हरफनमौला गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications