आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 381-5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश कोकी टीम 333-8 का स्कोर ही बना पाई। डेविड वॉर्नर की बेहतरीन शतकीय (166) पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर की पारी आकर्षण का केंद्र रही लेकिन बंगलादेशी टीम के लगभग हर खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रयास किया। तमीम इक़बाल, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह सभी ने उम्दा बल्लेबाजी की। लक्ष्य थोड़ा ज्यादा बड़ा होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को विजय मिली लेकिन बांग्लादेश ने मनोरंजन किया और दिल भी जीते, इसी बात को लेकर ट्विटर पर हर कोई बांग्लादेश की तारीफ करते हुए नहीं थका। क्रिकेट प्रेमियों ने इस टीम के लिए लाजवाब रेस्पेक्ट भी दर्शाई, आइये आपको भी उन प्रतिक्रियाओं से रूबरू कराते हैं।Amazing fighting spirit again from Bangladesh. They gave extra runs in last few overs otherwise this was their match pretty much. Such good lessons in how these guys approach a big chase. #AUSvBAN #CWC19— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 20, 2019(बांग्लादेश की तरफ से मुकाबला करने की शानदार भावना, उन्होंने अंतिम ओवरों में रन दिए अन्यथा काफी हद तक ये मैच उनका था, ये लोग कैसे बड़े रनों का पीछा करते हैं यह एक सीख है)Had Bangladesh's bowling been a little better then the would have qualified for top 4 for sure. They r playing one of the best cricket in their history. (batting wise).#AUSvBAN— Suraj Kumar Jhunjhunu Wala (@JhunjhunuSuraj) June 20, 2019(बांग्लादेश अभी अपने इतिहास की श्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा है, गेंदबाजी बेहतर होती तो वे निश्चित रूप से वे टॉप 4 के लिए क्वालिफाई करते)By seeing this game if Pakistan beat Bangladesh ,then it will be an MAJOR UPSET #AUSvBAN— Sandeep Reddy (@aletisandeep9) June 20, 2019(ये मैच देखने के बाद अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को हराता है तो ये निराशाजनक होगा)Bangladesh should be proud of how far they have come!#AUSvBAN— Sid (@sidakaboney) June 20, 2019(बांग्लादेश को गर्व होना चाहिए कि वे यहाँ तक पहुंचे)Its official, Bangladesh are the best chasers.#AUSvBAN— Arch (@Arch28369558) June 20, 2019(यह आधिकारिक हो गया कि बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करने में बेस्ट है)Whatever the outcome might be, this fight by Bangladesh deserves nothing but respect and applause. #AUSvBAN— ASK (@Askwrites) June 20, 2019(रिजल्ट जो भी हो, बांग्लादेश का मुकाबला किसी चीज का हकदार न हो लेकिन रेस्पेक्ट जरुर है)#Bangladesh team’s fighting spirit is remarkable. #AUSvBAN #WorldCup2019— Ali Zafar (@AliZafarsays) June 20, 2019(बांग्लादेश की मुकाबला करने वाली भावना असाधारण थी)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।