मेजबान इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के पहले मुकाबले में शानदार आगाज करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से करारी शिकस्त दी और पहले अंक अर्जित किए। इंग्लैंड के लिए उनके दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। स्टोक्स ने 89 रनों की शानदार पारी खेली, गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए, दो कैच लिए और साथ ही में एक रन आउट भी किया।आइए जानते हैं वर्ल्ड कप 2019 के पहले मुकाबले के बाद ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:Clinical. This is not just a win...but a statement of sorts. England start their #CWC19 campaign in style. Such a huge (104-run) win might play an important role towards the end...NRR. #EngvSA— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 30, 2019(यह बस जीत नहीं है लेकिन एक स्टेटमेंट की तरह है। इंग्लैंड ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की है। 104 रनों की जीत अंत में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।)Super performer of the game @benstokes38. Congratulations, on the big win today, thankfully they roped in @JofraArcher in the final squad because the young man showed what he possesses,superb start for the hosts!#ENGvSA #CWC19— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) May 30, 2019(बेन स्टोक्स मुकाबले के लिए सुपर परफॉर्मर। इंग्लैंड को जीत के लिए बधाई, अच्छा हुआ उन्होंने जोफ्रा आर्चर को शामिल किया। घरेलू टीम द्वारा बेहतरीन शुरुआत।)Dear South Africa ,Just call / request / plead / @ABdeVilliers17 to join back . Change the constitution . But because I gave you the idea tell him to join after India match :) #WorldCup2019 #Sathayesclasses— Vikram Sathaye (@vikramsathaye) May 30, 2019(दक्षिण अफ्रीका टीम प्लीज आप एबी डीविलियर्स को एक बार फिर टीम में शामिल करें। नियम को बदल दीजिए, लेकिन मैंने आईडिया दिया इसलिए उन्हें भारत के खिलाफ मैच के बाद शामिल करें)Bloody love watching this England One day team play ..... !!— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 30, 2019Favourites playing like favourites. Solid from @ECB_cricket crushing win and helps the run rate which will matter later. @benstokes38 was superb all round.— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) May 30, 2019(टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदर उसी तरह खेलते हुए। पहली मैच में एकतरफा जीत से रनरेट में मदद मिलेगी। बेन स्टोक्स का प्रदर्शन शानदार था।Line-length bowling won’t possibly win you games but those with express pace will be the MVPs for their teams! England’s punt on @JofraArcher now makes them the most feared this @cricketworldcup #EngvsSA— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 30, 2019(लाइन-लेंथ गेंदबाजी आपको मैच नहीं जिता सकती। लेकिन एक्सप्रेस पेस काफी टीम के लिए काफी अहम होने वाली है।)Joffra Archer has silenced all skeptics and critics. Wonderful debut— Cricketwallah (@cricketwallah) May 30, 2019Love this guy - he’s England cricket’s new superstar. ⁦@JofraArcher⁩ #ENGvSA pic.twitter.com/NJdQHWXgEZ— Piers Morgan (@piersmorgan) May 30, 2019WOWAndile Phehlukwayo out to one of the greatest catches you'll ever see.Well done Ben Stokes. Have a look at this. #ENGvSA pic.twitter.com/glNIf3VbOJ— Eusebius McKaiser (@Eusebius) May 30, 2019Proteas in a home 5 match ODI series vs Proteas at any ICC event #CWC19 #ENGvSA pic.twitter.com/KfcXFU2iRu— James scott (@KreyanShunmugam) May 30, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।