वर्ल्ड कप 2019: भारत-वेस्टइंडीज मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

विराट कोहली:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 20000 रन
विराट कोहली:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 20000 रन

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 125 रनों से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के अर्धशतकों की मदद से 268/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई। कोहली को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

Ad

आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

# विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बने। कोहली ने 417 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया और सचिन तेंदुलकर एवं ब्रायन लारा (453 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

# विराट कोहली ने वर्ल्ड कप की लगातार चार पारियों में चार अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में लगातार चार पारियों में अर्धशतक का रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू (1987) और सचिन तेंदुलकर (1996 एवं 2003) ने बनाया था। साथ ही वर्ल्ड कप में कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे कप्तान बने। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2007) और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (2019) ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

# मोहम्मद शमी (4/16) - वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े। इससे पहले रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ (3/12) के नाम था, जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक फाइनल में शानदार गेंदबाजी की थी।

# वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारतीय टीम को 1992 में हराया था। उसके बाद भारत ने 1996, 2011, 2015 एवं 2019 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को हराया।

# महेंद्र सिंह धोनी (227 छक्के) ने अपना रिकॉर्ड बराबर होने के बाद रोहित शर्मा (225 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने आज एक छक्का लगाकर धोनी ने रिकॉर्ड की बराबरी की थी, लेकिन धोनी ने अपनी पारी में दो छक्के

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications