आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में बड़ा फेरबदल कर दिया। न्यूजीलैंड की यह मौजूदा विश्व कप में पहली हार है, वहीं सात मैचों में सात अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश की बराबरी पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 50 ओवरों में 237/6 का स्कोर बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बाबर आज़म (101*) को उनके बेहतरीन शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।बाबर आज़म ने अपना 10वां वनडे शतक पूरा किया और 127 गेंदों में 101 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। हैरिस सोहैल ने 76 गेंदों में 68 रन बनाये और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। 49वें ओवर में 236 के स्कोर पर हैरिस सोहैल रन आउट हुए, लेकिन बाबर आज़म ने कप्तान सरफ़राज़ अहमद (5*) के साथ मिलकर टीम को पांच गेंद शेष रहते जीत दिला दी। मैच के बाद पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत के लिए ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।Pakistan 🇵🇰 keep the dream alive! #PAKvNZ #CWC19— Wasim Akram (@wasimakramlive) June 26, 2019(पाकिस्तान ने सपना जिन्दा रखा है)Pakistan and India fan dancing together after Pakistan’s win in Birmingham. #PakvNZ pic.twitter.com/EHuHW6gtCZ— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 26, 2019(बर्मिंघम में पाकिस्तान की जीत के बाद भारत-पाक फैन्स जश्न मनाते हुए)Never corner Pakistan. We become tigers when you do that. Congratulations & well done boys. #PAKvNZ #cwc19 #Pakistan #NewZealand pic.twitter.com/AnKfB8TUre— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 26, 2019(पाकिस्तान को किनारे मत करो, हम टाइगर बन गए हैं)You can only feel this if you are supporting Pakistan right now 🇵🇰🇵🇰🇵🇰#PAKvNZ #CWC2019 pic.twitter.com/biENvCRE1D— Shaniera Akram (@iamShaniera) June 26, 2019(अगर आप पाकिस्तान को सपोर्ट करते हो तो यह महसूस कर सकते हो)"Pakistan beats whoever they want to beat and they lose from whoever they want to. Its not Pakistan vs the opposition. Its Pakistan vs Pakistan" -RickyPonting on cricinfo #PAKvNZ— AS (@a_ssati) June 26, 2019(पाकिस्तान जिससे चाहे हारा और जिसे हराना चाहा उसको हराया, यह पाकिस्तान बनाम अन्य नहीं यह पाकिस्तान बनाम पाकिस्तान ही है)Beating the unbeaten 😀Alhamdulillah and many congratulations to @babarazam258 on his fantastic 💯 #PAKvNZ— Fawad Alam (@iamfawadalam25) June 26, 2019(नहीं हारने वाली टीम को हराया, पाकिस्तान को बधाई)And you can become the BEST by beating the BEST ❤️🇵🇰 #pakvnz pic.twitter.com/EteOunTHVA— Aleem Muhammad (@idcaleem1) June 26, 2019(बेस्ट टीम ने बेस्ट को हराया)Thank you Pakistan for making India the only team undefeated in #CWC19 so far. 🤣🤗🥰 #PAKvNZ #NZvPAK— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) June 26, 2019(भारत को अनबीटन टीम बनाने के लिए पाकिस्तान को बधाई)Cutest picture on internet today❤😍#PakvNZ pic.twitter.com/iZtI7qlGm6— Taiba❤ (@solivaganttt) June 26, 2019(इंटरनेट पर सबसे क्यूट फोटो)I am loving this picture and hating my mind 😍😂😂😂#PAKvNZ pic.twitter.com/1vjwqTKgZH— Thor Lord Of Thunder (@its_revengers) June 26, 2019(इस फोटो को पसंद करते हुए मैं अपने दिमाग से नफरत कर रहा हूँ)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं