पाकिस्तान के बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय इलाके में घुसने की हिमाकत की थी। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने एक पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी सरजमीं पर गिर गए थे, लेकिन उन्होंने उसके बाद जो बहादुरी दिखाई उसके चर्चे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में किए गए।आज विंग कमांडर अभिनंदन के पराक्रम का लोहा पूरा विश्व मानता है लेकिन पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले एक एड बनाकर अभिनंदन का मजाक उड़ाया है।गौरतलब हो कि 16 जून को वर्ल्ड कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में एक मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान के एक चैनल ने एक एड जारी किया है। इस एड में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के लुक में एक आदमी क्रिकेट पर बात करता दिख रहा है। यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।एड में दिख रहा व्यक्ति अभिनंदन जैसा ही दिख रहा है। उसने विंग कमांडर के जैसी जैसी मूंछे भी रखी हैं। पाकिस्तानी आर्मी के हिरासत के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने जिस अंदाज में उनके सवालों का जवाब दिया था, ये आदमी भी उसी अंदाज में बोलते हुए दिखाई दे रहा है।Jazz TV advt on #CWC19 takes the Indo-Pak air duel to new level. It uses the air duel over Nowshera and Wing Co Abhinandan Varthaman's issue as a prop. @IAF_MCC @thetribunechd @SpokespersonMoD @DefenceMinIndia pic.twitter.com/30v4H6MOpU— Ajay Banerjee (@ajaynewsman) June 11, 2019इस वीडियो में अभिनंदन के शक्ल वाले व्यक्ति से से 16 जून को मैनचेस्टर में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच के बारे में सवाल पूछा जा रहा है। जैसे- भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन क्या होगा? टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम की रणनीति क्या होगी? इन सभी सवालों के जवाब देते हुए वह व्यक्ति कह रहा है- "मुझे माफ करिए! मैं आपको इसकी जानकारी नहीं दे सकता। इस एड के सामने आने के बाद भारतीय फैंस की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।