विश्व कप 2019 के 34वें मुकाबले में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और के एल राहुल ने पारी की शुरूआत की। शुरूआत में संभलकर खेलने के बाद रोहित शर्मा ने शॉट्स लगाने शुरू किए। हालांकि छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनका ये आउट विवादस्पद रहा।दरअसल केमार रोच की गेंद पर रोहित शर्मा पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। इसके बाद वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ियों ने आउट की अपील की लेकिन मैदान पर मौजूद अंपायर ने उसे नकार दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने रिव्यू ले लिया। रिव्यू में जब अल्ट्रा एज देखा गया तो कुछ हरकत दिखी लेकिन ये साफ पता नहीं चल पा रहा था कि गेंद बल्ले से लगी है या फिर पैड से। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने रोहित शर्मा को आउट करार दे दिया। उनके इस तरह के आउट को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया ' क्या रोहित शर्मा को आउट देने के लिए थर्ड अंपायर के पास पर्याप्त निष्कर्ष मौजूद था। मुझे नहीं लगता कि वो पूरी तरह आश्वस्त थे। मैदान पर मौजूद अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था, इसलिए उसे सॉफ्ट सिग्नल माना जाना चाहिए था।'Was there enough conclusive evidence to give Rohit caught-behind? I’m not so sure....but that’s strictly my opinion. Umpire giving it Not-Out is the equivalent of a soft-signal in this case.... #CWC19 #IndvWI— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 27, 2019एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा इस वक्त भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और वो एक और शतक लगा सकते थे। लेकिन थर्ड अंपायर के खराब फैसले ने सबको निराश किया है।He is the highest scorer of our team , the pitch is good very batting so he could hit another ton but 3rd grade decision of 3rd umpire let ur down #INDVSWI #Rohitsharma— Gaurav Sankhla (@GauravSa45) June 27, 2019एक यूजर ने लिखा कि थर्ड अंपायर का बहुत ही खराब फैसला है। ये साफ आउट नहीं था।Poor decision by third umpire pls take a action against them it was clearly not out bad day for @ImRo45 💔💔💔 #RohitSharma #IndvsWI pic.twitter.com/XsnxeU9fIx— ADDICTED to HITMAN (@ROHITIANPLANET) June 27, 2019एक अन्य यूजर ने कुछ इस तरह अपनी निराशा जाहिर की।3rd umpire: Too much of conclusive evidences...Are you kidding me...🙄🙄🙄#INDvsWI pic.twitter.com/YGGNrrUtkG— தமிழன் மகேஷ் (@Magesh1333) June 27, 2019एक यूजर ने लिखा कि ये नाट आउट था। यहां तक कि मैदान पर मौजूद अंपायर भी थर्ड अंपायर के फैसले से हैरान रह गए लेकिन रोहित शर्मा मुस्कराकर वापस चल दिए।Clear not out #INDvsWI ..Even umpire is surprised by seeing third umpire decision ..Rohit didnt frustated gave a smile and went back .. gentlemen 🔥❤️ .. pic.twitter.com/lC9mRNBmol— RUDRA RAJU (@Shashank654) June 27, 2019वहीं एक और यूजर ने भी कहा कि रोहित शर्मा साफ नाट आउट थे। अंपायरिंग बहुत खराब हुई है।This is shocking. Rohit Sharma was a clear NOT OUT. What a substandard umpiring in this ICC World Cup 🙄#INDvsWI— Nitish Maheshwari (@nitishmaheshwri) June 27, 2019एक यूजर ने कहा कि वर्ल्ड कप में खराब अंपायरिंग लगातार जारी है। रोहित शर्मा आउट नहीं थे।Just cos there was a spike in ultra edge the umpire decided to give it an out. Third grade umpiring in the world cup continues. #INDvsWI #RohitSharma #CWC19— Shashank Singh (@RccShashank) June 27, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।