वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान रोहित शर्मा को जिस तरह से आउट करार दिया गया। उसको लेकर काफी सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि रोहित शर्मा आउट नहीं थे। वहीं अब रोहित शर्मा ने खुद इसको लेकर एक ट्वीट किया है और बताया है कि गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी थी।अपने ट्वीट में रोहित शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था। बल्कि पैड पर लगकर गेंद विकेटकीपर के पास गई थी।🤦‍♂️👀 pic.twitter.com/0RH6VeU6YB— Rohit Sharma (@ImRo45) June 28, 2019इस तस्वीर में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि गेंद बल्ले से काफी दूर है और पैड से लगकर गई थी। इससे पता चलता है कि रोहित शर्मा आउट नहीं थे लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।दरअसल भारतीय पारी के दौरान केमार रोच की गेंद पर रोहित शर्मा पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। इसके बाद वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ियों ने आउट की अपील की लेकिन मैदान पर मौजूद अंपायर ने उसे नकार दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने रिव्यू ले लिया। रिव्यू में जब अल्ट्रा एज देखा गया तो कुछ हरकत दिखी लेकिन ये साफ पता नहीं चल पा रहा था कि गेंद बल्ले से लगी है या फिर पैड से। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने रोहित शर्मा को आउट करार दे दिया।आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस मैच में 18 रन बनाकर आउट हुए और अंपायर के गलत निर्णय का शिकार बने। हालांकि भारतीय टीम ने 125 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम किया और सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।