पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। विश्व कप में भारत के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद शोएब अख्तर से लेकर कई दिग्गजों ने पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना की थी और टीम को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। सरफराज अहमद ने अब शोएब अख्तर को इसका जवाब दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत में सरफराज ने कहा कि अगर मैं उनसे कुछ कहुंगा तो फिर वे मुझे डांटने लग जाएंगे। उनके हिसाब से हम खिलाड़ी नहीं हैं। मैं किसी को ये नहीं बताना चाहता कि हम क्या हैं। अगर हम कुछ बोलेंगे तो फिर हमें भला-बुरा कहा जाएगा। कुछ लोग टीवी पर बैठकर खुद को खुदा समझने लगे हैं।Sarfaraz Ahmed "some people are sitting on television thinking they are God" #CWC19 pic.twitter.com/fd8spR7iKm— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 22, 2019गौरतलब है कि भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद को ब्रेनलेस कप्तान कहा था। उन्होंने कहा था कि सरफराज को कप्तानी की समझ नहीं है, मैंने उन्हें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी।आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम अभी भी वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुई है और उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। अगर पाकिस्तान अपने अगले तीनों मैच जीत लेती है और बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन आने वाले मैचों में अच्छा नहीं रहता है तो फिर पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। हालांकि टीम अभी अंक तालिका में काफी पीछे है।जिस तरह से पाकिस्तानी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लगता है कि पिछले मुकाबलों में मिली हार से उन्होंने सबक लिया है और आगे के मैचों भी वो इसी तरह का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। हालांकि लगातार 3 मुकाबले जीतना उनके लिए आसान भी नहीं होगा।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।