आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 35वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से करारी मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 49।3 ओवरों में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ड्वेन प्रिटोरियस को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।204 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 31 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (15) की विकेट गंवा दी थी। यहां से कप्तान फाफ डू प्लेसी और हाशिम अमला ने बेहतरीन शतकीय (175*) साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। अमला (80*) और प्लेसी (96*) दोनों ने ही शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली और 37।2 ओवर में टीम को इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत दिलाई।इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में 5 अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है। साथ ही में श्रीलंका को इस हार के साथ बड़ा झटका लगा है और उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर भी निर्भर करना होगा। मुकाबले के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइये उन सभी मजेदार बातों से आपको रूबरू कराते हैं।South Africa wins. In the process helps England too. Well...South Africa has been helping English cricket for a while now. Nothin new ☺️🤗 #SAvSL #CWC19— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 28, 2019(दक्षिण अफ्रीका की जीत से इंग्लैंड को फायदा होगा, इसमें कुछ नया नहीं है)South Africa won.Shakira's "THIS TIME FOR AFRICA" was playing in the background.oye bai kehra dis time for africa when your team is already eliminated. #SLvSA #SAvSL— Abdul Wasay 🇵🇰 (@gai_wala) June 28, 2019(दक्षिण अफ्रीका की जीत, शकीरा का 'दिस टाइम फॉर अफ्रीका' गाना पीछे चल रहा था)When you're playing cricket during the break and teacher suddenly enters the classroom 🤭🤫😷 #SAvSL #SLvSA #CWC19 pic.twitter.com/f8RA45H4PC— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) June 28, 2019(जब आप ब्रेक के दौरान क्रिकेट खेल रहे हों और टीचर अचानक क्लास में घुस आए)SA needed atleast three such inngs from amla and Duplesis earlier ..!#savsl #CWC19— 🇮🇳pavilionend🇮🇳 (@hungrygoat1) June 28, 2019(दक्षिण अफ्रीका को अमला और डू प्लेसी से तीन ऐसी पारियां पहले चाहिए थी)SA to say SL 😂😝#SAvSL pic.twitter.com/yZhPlIPjgf— Ro¢ky Edwαrd 💙🇮🇳🏏 (@IAmRockyEdward) June 28, 2019Imran tahir came back in squad after completing world tour in just 6 days.What a champ. 👏#SAvSL #SLvSA #CWC19 pic.twitter.com/0ZV6HLx6Je— Sir Ravindra (@ImRavindra29) June 28, 2019(6 दिन वर्ल्ड टूर के बाद इमरान ताहिर वापस आ गए हैं)England, Pakistan, Bangladesh, closely watching this game #SAvSL #SLvSA pic.twitter.com/dT4vK4RauY— Sarcastic Patriotic Indians (@SARCASTIC_PI) June 28, 2019South Africa is like Internet Explorer of world cup. It starts, but late! #SAvSL #CWC19 #CricketWorldCup2019— Ankush Choudhari (@iankushh) June 28, 2019(वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका इन्टरनेट एक्सप्लोरर की तरह है, शुरू होती है लेकिन देरी से)Commentators Announced Salman Bhai Is Driving Car #SAvSL #SLvSA pic.twitter.com/IdRv2Q3e9N— God ❁ (@TheGodWhispers) June 28, 2019(कमेन्टेटर्स ने घोषणा करते हुए कहा कि सलमान भाई कार चला रहे हैं)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।