लॉर्ड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 37वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से करारी शिकस्त दी और अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत किया। ऑस्ट्रलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 244-9 का स्कोर बनाया और जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है और उनके लिए अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत पर किसने क्या कहा:कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा ' मिचेल स्टार्क अब एक अलग ही जोन में हैं। लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में उनका बेहतरीन प्रदर्शन। मैच में आप किसी भी समय उन्हें गेंदबाजी कराइए, वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।'Mitchell Starc is in a different league...two World Cups on the bounce...The Stand Out bowler at all the different phases of an ODI game. Legendary stuff. #CWC19 #AusvNZ— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 29, 2019आरोन फिंच की कप्तानी की भी काफी तारीफ हुई।SMITHYYYY😍😍Finch's plan worked once again, the great captain of WC19 😎#AUSvNZ— Shiza👻 (@imshizaaa) June 29, 2019एक यूजर ने लिखा कि मिचेल स्टार्क ने अपने आप को वर्ल्ड का नंबर एक गेंदबाज साबित किया है। कोई उनके आस-पास भी नहीं टिकता है।Mitchell Starc prove himself No 1 bowler of the world by a huge huge margin. No one look close to him in this race #AUSvNZ— Umar (@iumarnazir) June 29, 2019एक यूजर ने लिखा 'ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क बेहतरीन रहे। इस वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। अगर उन्हें हराना है तो भारत को असाधारण खेल दिखाना होगा।Ozzie's once again on top of their game. They are so skillful.. #Starc just perfect with the ball.👌They are the biggest challenge in this ICC Men's cricket world cup for india. Indian team will have to put something extraordinary to beat them for sure..#AUSvNZ— Mahesh Pal (@MaheshP17653251) June 29, 2019पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा ' ऑस्ट्रेलिया की एक और शानदार जीत। वर्ल्ड कप इतिहास में 3 बार एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने मिचेल स्टार्क। उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने भी बेहतरीन पारियां खेली। अब इंग्लैंड और भारत के मुकाबले का इंतजार है।'Another Solid win for the Aussies. Mitchell Starc becoming the first bowler to take 3 five wicket hauls in World Cup history and wonderful knocka from Khawaja and Carey. Looking forward to the #IndvEng game now— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 29, 2019पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने एलेक्स कैरी की पारी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस वक्त इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप की दो बेस्ट टीमें हैं।What a World Cup performer Mitchell Starc is ! And Alex Carey has proved why he is rated very highly by Australian greats. India and Australia have been the best two sides by some distance #AusvNZ— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 29, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।