आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 136 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। श्रीलंका की शर्मनाक हार के बाद ट्विटर पर टीम की काफी आलोचना हुई और जमकर निशाना साधा गया। आइए जानते हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले के बाद किसने क्या कहा:New Zealand not putting a foot wrong today , SL not just up to the mark today.So three one- sided matches to begin the tournament. Need some close matches #NZvSL— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 1, 2019(न्यूजीलैंड ने मैच में एक भी कदम गलत नहीं रखा, श्रीलंका का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। टूर्नामेंट की शुरुआत तीन एकतरफा मुकाबलों से हुई है। कुछ नजदीकी मुकाबलों की जरूरत है। )Sri Lanka will be, should be, very disappointed with this display. So who is going to lift them from here?— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 1, 2019(श्रीलंका की टीम को अपने प्रदर्शन से काफी निराश होना चाहिए। हालांकि सवाल यह उठता है कि उन्हें यहां से उठाएगा कौन?)two consecutive games where we haven't had 50 overs combined #NZvSL #CWC19— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) June 1, 2019(दूसरा लगातार मुकाबला जहां पूरे मैच को मिलाकर भी 50 ओवर देखने को नहीं मिले हैं)Would rather watch New Zealand Netherlands than New Zealand Sri Lanka. Why these nations automatically keep playing world cups? Boring. Trim down to 4-6 then. Why only associates should stay out?#cwc19 #NZvSL— Aneesh Chandoke (@AneeshChandoke) June 1, 2019(न्यूजीलैंड vs श्रीलंका की जगह मैं न्यूजीलैंड vs नीदरलैंड्स का मैच देखना पसंद करूंगा। आखिर क्यों ऐसी टीमें विश्व कप खेलती रहती है? फॉर्मेट को छोटा करके 4-6 कर देना चाहिए। हमेशा एसोसिएट टीमें ही बाहर क्यों रहे?)Well another one sided game in #CWC19. New Zealand have handed Sri Lanka a huge defeat winning by 10 wickets with 33.5 overs to spare. Contrary to the expectations, the World Cup has begun on a dull note. #SLvsNZ @vikrantgupta73— Divyam Gupta (@Divyamgupta27) June 1, 2019(वर्ल्ड कप में एक और एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 33.5 ओवर श्रेष रहते करारी शिकस्त दी। इस साल के वर्ल्ड कप की शुरुआत काफी फीकी रही है।)If the @ICC wanted a 10-team World Cup to keep it competitive someone forgot to pass the memo to Pakistan and Sri Lanka.... #worldcup— Guy Dumas (@guyzoumas) June 1, 2019It seems like Asian teams are not capable enough to win this tournament #AUSvAFG #NZvSL Let's see how team #India will be approaching #CWC19— Rizwan Ismail (@ismail_rizwan) June 1, 2019(ऐसा लग रहा है कि एशियन टीम इस टूर्नामेंट को जीत नहीं सकती हैं। अब देखना है कि इंडिया का प्रदर्श किस तरह का रहेगा।)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं