टांटन में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 23वें मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया और 5 अंकों के साथ वो अंक तालिका में पांंचवें स्थान पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 321-8 का स्कोर बनाया, जिसे बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर आसानी से 41.3 ओवरों में हासिल कर लिया। शाकिब अल हसन को शानदार शतकीय पारी और दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।आइए जानते हैं बांग्लादेश की इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर क्या प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:वीवीएस लक्ष्मण ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी और कहा कि इतने बड़े लक्ष्य का जिस तरह से उन्होंने पीछा किया वो शानदार रहा। शाकिब अल हसन ने पूरी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए लगातार दूसरा शतक लगाया लेकिन मैं युवा लिटन दास से काफी ज्यादा प्रभावित हूं जिन्होंने काफी परिपक्कवता दिखाई।Congrats @BCBtigers on the win. Amazed to see how easy they chased down such a mammoth total. @Sah75official played with lot of responsibility to get his 2 consecutive 100 but I was very impressed with the maturity shown by young Liton Das. #CWC19 #BANvWI— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 17, 2019इरफान पठान ने लिखा कि पहले बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराया और अब इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को भी मात दी। शाकिब अल हसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई:Beaten South Africa,Now again Wonderful chase by @BCBtigers against the windies. It was pure brilliance by @Sah75official to win the game for them #BANvsWI— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 17, 2019भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने लिखा कि शाकिब अल हसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपने शॉट्स पर उनका काफी नियंत्रण है। जिस तरह से उन्होंने बांग्लादेश की टीम को संभाला है, लगता है कि वर्ल्ड कप के लिए वो अपने मिशन पर लगे हुए हैं।Shakib is batting beautifully. Such control in his strokeplay. Leading the charge for @BCBtigers is seeming like a man on a mission @cricketworldcup #WIvBAN #CWC19— Anjum Chopra (@chopraanjum) June 17, 2019बांग्लादेश की पाकिस्तान टीम से तुलना की गई जो भारत के खिलाफ 300 से ज्यादा के रनों का पीछा नहीं कर पाई थी:Some people in Pakistan right now are realising that they chose the wrong Pakistan during Partition. #WIvBAN— Shridhar V (@iimcomic) June 17, 2019एक अन्य यूजर ने बांग्लादेश के रन चेज को कुछ इस तरह बयां किया:Bangladesh at one point were 133-3 (19 overs). In the past they would've collapsed.Final result: 323-3...With 51 balls to spare 😱Brilliant batting by Shakib & Liton. 201 run partnership. Amazing performance! Well done 👍#WIvBAN #CWC19— Shuj' (@ChocMilkSheikh) June 17, 2019एक यूजर ने लिखा कि शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट के महान ऑलराउंडरों में से एक हैं। क्योंकि बांग्लादेश टीम का हिस्सा हैं, इसलिए उन्हें उतना सम्मान नहीं मिलता जिसके वो हकदार हैं:Shakib is one of the greatest all-rounder in ODI cricket. Just because he's from a smaller team, doesn't get the amount of appreciation he deserves from the fans. #WIvBAN #CWC19— Muhammad Osama🇵🇰 (@Osamma_shahzad) June 17, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं