पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बाबर आजम पर सवाल उठाए हैं। इरफान पठान के मुताबिक बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी सही नहीं रही और इसी वजह से ये मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया।बाबर आजम की अगर बात करें तो उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 92 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। हालांकि कप्तानी के दौरान उनसे कई गलतियां हुईं। कमेंटेटर्स ने भी कहा कि बाबर आजम ने अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को आसानी से सिंगल दिए और इसी वजह से वो दबाव नहीं बना सके।इरफान पठान ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाया सवालइरफान पठान ने भी यही बात दोहराई है। उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी को काफी खराब बताया। ट्वीट करते हुए पठान ने कहा,बाबर आजम की कप्तानी काफी औसत रही है। उन्होंने गेम को हाथ से जाने दिया।आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया और उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में ही 286/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को 113 गेंदों में 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। भारतीय टीम के खिलाफ मैच हारने के बाद से वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल हो गई है। अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो फिर बचे हुए सारे मुकाबले जीतने होंगे।