CWC 2023 : भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिला खास समर्थन, डेविड वॉर्नर ने साझा किया प्यारा वीडियो 

Photo Courtesy: David Warner instagram Snapshots
Photo Courtesy: David Warner instagram Snapshots

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। दोनों चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में एक-दूसरे से टक्कर लेंगी। ऑस्ट्रेलिया टीम का रिकॉर्ड रहा है कि 1996 के बाद उन्होंने कभी भी अपना टूर्नामेंट का पहला मैच नहीं हारा है। ऐसे में पैट कमिंस एन्ड टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेगी। मुकाबले से पहले स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की तीनों बेटियों ने टीम को बेहद खास अंदाज में शुभकामनाएं दी, जिसका वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

Ad

रविवार को बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उनकी बेटियां इवी, इंडी और इस्ला ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी पहने नजर आ रही हैं। तीनों मिलकर भारत के विरुद्ध होने वाले मैच के लिए अपने पापा की टीम को चीयर करती दिख रही हैं। वॉर्नर ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

खेल के दिन के लिए तैयार।
Ad

गौरतलब है कि 36 वर्षीय बल्लेबाज का यह तीसरा वर्ल्ड कप है। टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 18 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 62 की लाजवाब औसत से 992 रन बनाये हैं। इसमें चार शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। इवेंट में वॉर्नर का उच्चतम स्कोर 178 रन रहा है। टीम और फैंस यही चाहेंगे कि वॉर्नर इस बार भी अपने रंग में नजर आये और उनके बल्ले से खूब रन निकले।

वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : हेड टू हेड

मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत की दो सबसे मजबूत टीमें हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है। वर्ल्ड कप में अब तक दोनों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आठ बार कंगारुओं ने बाजी मारी है, जबकि चार मैच भारत ने जीते हैं। आंकड़ों को देखते हुए पता चल रहा है कि रोहित शर्मा एन्ड कंपनी पर थोड़ा दबाव जरूर रहेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications