विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच झगड़ा खत्म होने पर गौतम गंभीर ने दिया ये बड़ा बयान

India Cricket WCup
नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हुई दोस्ती

विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के आपस का झगड़ा खत्म हो चुका है। दिल्ली में इंडिया-अफगानिस्तान मैच के दौरान दोनों प्लेयर्स के बीच आपस में सुलह हो गई। इसको लेकर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फैंस को चाहिए कि वो नवीन उल हक को ट्रोल करना बंद कर दें।

Ad

दरअसल आईपीएल 2023 के दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच काफी बहस हो गई थी। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर भी शामिल थे। यही वजह है कि जब नवीन उल हक दिल्ली में भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे तो फिर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया और कोहली-कोहली के नारे लगाए। हालांकि विराट कोहली ने इशारा करके फैंस को ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद विराट कोहली और नवीन उल हक आपस में गले मिलते दिखाई दिए और बात भी की। ऐसा लगा कि दोनों प्लेयर्स के बीच का झगड़ा अब समाप्त हो गया है।

नवीन उल हक को ट्रोल ना किया जाए - गौतम गंभीर ने

गौतम गंभीर ने फैंस से भी अपील की कि अब वो नवीन उल हक को ट्रोल करना बंद कर दें। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,

आप मैदान में लड़ते हैं, मैदान के बाहर नहीं। हर एक खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए लड़ने का अधिकार है। वो अपनी टीम के सम्मान और जीत के लिए लड़ सकता है। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस देश के हैं और कितने बड़े प्लेयर हैं। अच्छी बात ये रही कि विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच की लड़ाई अब खत्म हो चुकी है। मैं क्राउड से भी यही कहना चाहुंगा कि मैदान में या सोशल मीडिया पर किसी भी खिलाड़ी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए या फिर उसे ट्रोल नहीं करना चाहिए। जब आप अपनी टीम के लिए खेलते हैं तो फिर काफी जज्बाती होते हैं। नवीन के लिए ये काफी बड़ी बात थी कि अफगानिस्तान से आकर वो पहली बार आईपीएल में खेल रहे थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications