बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच मुकाबला खेला गया था। दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से मैच को अपने नाम किया था। वहीं, मैच के दौरान अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवील-उल-हक (Naveen-ul-Haq) और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच आपसी मतभेद खत्म होता नजर आया। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए थे। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। वहीं, मैच के बाद इस अफगानी तेज गेंदबाज ने भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से मुलाकात की और इसकी तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की। नवीन भी लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं।नवीन-उल-हक़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में वह गौतम गंभीर के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच यह मुलाकात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुई। इसी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला भी खेला गया था। गंभीर से मिलकर नवीन काफी खुश नजर आए। गंभीर इस मुकाबले में बतौर कमेंटेटर मैदान पर मौजूद थे। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, नवीन-उल-हक़ के लिए यह मुकाबला कुछ खास नहीं रहा औऱ अपनी गेंदबाजी से कुछ खास असर नहीं डाल पाए। उन्होंने पांच ओवर में बिना कोई विकेट लिए 31 रन खर्च किये।मैच की बात करें, तो इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 35 ओवरों में ही 273 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। रोहित के अलावा विराट कोहली का भी बल्ला इस मैच में चला और उन्होंने 55 रनों की नाबाद पारी खेली।