वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को शुरु होने में अब सिर्फ एक दिन शेष है। वहीं वर्ल्ड कप के पहले हुए अभ्यास मुकाबलों में न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। वर्ल्ड कप के बीच खिलाड़ियों को लेकर कई दिलचस्प वीडियो शूट हो रहे हैं, जिसमें वह तरह-तरह के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को एक शब्द में परिभाषित कर रहे हैं।इंटरनेशनल क्रिकेट काउंटसिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों से टीम के कप्तान केन विलियमसन को एक शब्द में परिभाषित करने को कहा गया। इसमें कीवी टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें काफी शांत और अनुभवी बताया। वहीं डेवन कॉनवे ने विलियमसन को लीजेंड कहा।न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने विलियमसन को डिफ्लेक्टर कहा, जबकि तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने विलियमसन को शांत खिलाड़ी बताया। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन वर्ल्ड कप में लंबे समय बाद लौटे हैं। दरअसल, वह आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट के बाद से वह मैदान पर नहीं लौटे थे और उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। हालांकि केन ने इस चोट से हार नहीं मानी और टीम का वनडे वर्ल्ड कप में साथ देने के लिए तेजी से कमबैक किया।अपनी वापसी के बाद से वह काफी शानदार फॉर्म में भी नजर आए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। फैंस और न्यूजीलैंड की टीम यह चाहती है कि इस स्टार बल्लेबाज का बल्ला वर्ल्ड कप के दौरान भी खूब चले। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ही खेला जाना है।