पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस वर्ल्ड में अपने सफर के आगाज से पहले टीम ने दो अभ्यास मैच खेले। हालांकि टीम को दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। ये दोनों मैच हैदराबाद में हुए। इस बीच हैदराबाद में रुकी पाकिस्तान टीम की जमकर खातिरदारी भी हो रही है और सभी खिलाड़ी 'हैदराबादी बिरयानी' का लुत्फ़ उठा रहे हैं। वहीं, आईसीसी द्वारा साझा की गई एक वीडियो में पाकिस्तान टीम से हैदराबादी और कराची बिरयानी (Biryani) के बीच कौन ज्यादा अच्छी है, इसको लेकर राय मांगी गई।आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में हैदराबादी बिरयानी और कराची बिरयानी के बीच जंग देखने को मिली है। वहीं इस पर जवाब देते हुए पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ियों ने अपना मत दिया।कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हैदराबाद और कराची दोनों जगह की बिरयानी काफी हद तक एक जैसी है। यहां कि बिरयानी थोड़ी मसालेदार है, मैं इसे 10 में से 8 अंक दूंगा। वहीं तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा कि हैदराबादी बिरयानी मेरी फेवरेट है।सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने कहा कि दोनों बिरयानी अच्छी हैं। मैं ना हैदराबादी बिरयानी को ज्यादा नंबर दूंगा न कराची बिरयानी को। मुझे दोनों अच्छी लगी। तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने कहा कि मैंने पूरी दुनिया में हैदराबादी बिरयानी का काफी नाम सुना था। यहां आते ही मैंने सबसे पहले वही खाई। हैदराबादी बिरयानी को 10 में से 20 नंबर हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि पाकिस्तान के अलावा भारतीय व्यंजनों की तारीफ दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को जहां भारत का बटर चिकन पसंद आ रहा है तो श्रीलंकाई टीम गुजराती थाली की फैन है, जबकि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को रोगन जोश और बिरयानी खाने की इच्छा है।