शादाब खान चोटिल होने का बहाना बना रहे थे, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

India Cricket WCup
शादाब खान को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan) इंजरी का शिकार हो गए थे और उनकी जगह पर सब्सीट्यूट के तौर पर उसामा मीर ने गेंदबाजी की थी। हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल का मानना है कि शादाब खान चोटिल नहीं हुए थे, बल्कि वो चोटिल होने का बहाना बना रहे थे ताकि टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी उनके ऊपर ना डाली जा सके।

Ad

दरअसल शादाब खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में खिलाया गया था और उसामा मीर को ड्रॉप कर दिया गया था। शादाब खान ने इस मैच में बल्लेबाजी अच्छी की थी और टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि फील्डिंग करते वक्त वो इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद खबर आई कि शादाब खान आगे मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया। उसामा ने गेंदबाजी अच्छी की लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।

शादाब खान इंजरी का बहाना बना रहे थे - उमर गुल

वहीं उमर गुल का मानना है कि शादाब खान चोटिल होने का बहाना बना रहे थे। उन्होंने एआरवाई न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,

हमारा वर्ल्ड कप का सफर यहीं पर खत्म हो गया है। शादाब खान की जहां तक बात है तो हमें पता नहीं कि उन्हें किस तरह की इंजरी हुई है। जब आप जाकर गिरते हैं और कनकशन का बहाना बनाते हैं तो फिर सवाल जरूर उठेंगे। आप टीम से भाग गए। हालांकि जैसे ही आपको पता चला कि मैच पाकिस्तान के पक्ष में आ गया है तो फिर आप डगआउट में आकर चीयर करने लगते हैं। इससे ये साबित होता है कि आपने बहाना बनाकर अपनी जान छुड़ाने की कोशिश की है। फिर लोग तो सवाल उठाएंगे ही। इतना अहम गेम था और सीनियर होने के नाते आपको खेलना चाहिए था। कई सारे खिलाड़ी टूटे हाथ के साथ भी खेले हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications