रोहित शर्मा ने कई बार अपना शतक मिस किया है...अफगानिस्तान के खिलाफ पारी को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

India Cricket WCup
रोहित शर्मा ने काफी जबरदस्त पारी खेली

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त तरीके से शतक लगाया और इसको लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा काफी रिस्क लेने वाले खिलाड़ी हैं और इसी वजह से वो कई बार शतक के करीब आकर चूक गए हैं। इसलिए उन्हें आज शतक बनाते देखकर काफी अच्छा लगा।

Ad

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 131 रन बनाए और मुकाबले को एकतरफा कर दिया। रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप इतिहास में ये सातवां शतक है और अब वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम 6 शतक थे। रोहित शर्मा के इस धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम के नेट रन रेट में काफी सुधार आ गया और टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की।

रोहित शर्मा के शतक को लेकर सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं काफी खुश हूं कि रोहित शर्मा शतक लगाने में कामयाब रहे क्योंकि उन्होंने कई सारे शतक मिस कर दिए हैं। रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी रिस्क लेकर खेलते हैं और इसी वजह से कई बार वो 60 या 70 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। कई बार टीम को उन्होंने जबरदस्त शुरुआत दिलाई लेकिन अर्धशतक बनाने के बाद आउट हो गए। हालांकि वो इसी तरह से खेलना चाहते हैं क्योंकि इससे टीम को फायदा होता है। उदाहरण के लिए आज उन्होंने आठ की नेट रन रेट से बल्लेबाजी की।

आपको बता दें कि भारतीय टीम का अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications