World Cup 2023 : रविचंद्रन अश्विन ने चेपॉक स्टेडियम से जुड़े यादगार पलों के बारे में बताया, खास वीडियो आया सामने 

Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा, जिसके लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। यह मैदान भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का घरेलू मैदान है। इससे उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं जिसके बारे में उन्होंने खुलासा किया। उनका यह वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

Ad

बता दें कि आर. अश्विन को अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है। टूर्नामेंट में टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं और अश्विन भी दमदार प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने अपने घरेलू मैदान चेपॉक को लेकर कुछ पुरानी यादों के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

हर खिलाड़ी के लिए वह जगह काफी खास होती है, जहाँ उसका जन्म होता है। चेन्नई मेरा जन्म स्थान है लेकिन उससे भी ज्यादा जरुरी चीज़ जो है, वो ये है कि मैंने अपनी जिंदगी में जो भी हासिल किया है, उसमें क्रिकेट का बहुत बड़ा योगदान रहा। यहाँ मैदान के आसपास मौजूद टेनिस क्रिकेट ग्राउंड, टी-स्टॉल, खाने की दुकानें और यहाँ के बीच मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहे हैं। एक युवा खिलाड़ी के रूप में मेरा सपना यहाँ पर टीएनसीए का एक मैच खेलने का था।
मैं सबसे पहली बार 1991-92 में यहाँ अपने पिता के साथ भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच देखने आया था। उसके बाद से इस मैदान पर अपने देश के लिए मैच खेलना, 10 विकेट हासिल करना और एक ही मैच में शतक जड़कर 5 विकेट लेने से लेकर स्टैडिंग ओवेशन मिला, ऐसी कई यादें मेरी इस मैदान से जुड़ी हैं। सीएसके की ओर से खेलते हुए लोगों का बहुत प्यार मुझे मिला।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

इसके अलावा उन्होंने चेन्नई की कुछ फेमस जगहों और व्यंजनों का भी जिक्र किया, जो उन्हें पसंद हैं। वहीं, कुछ लोकप्रिय तमिल शब्दों के अर्थ भी बताये।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दिग्गज ऑफ स्पिनर के खेलने की भी संभावना है। बताया जा रहा कि भारत तीन स्पिनर के साथ उतर सकता है और इसी वजह से कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के साथ अश्विन को भी मौला मिलने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications