न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham) ने बताया है कि बारिश की वजह से पहले दिन मैच नहीं होने की वजह से प्लेयर्स ने अपना खाली समय कैसे बिताया। उन्होंने बताया कि कीवी प्लेयर ने काफी इंडोर गेम खेला।आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में लगभग दो सेशन का खेल बारिश से धुलने के बाद पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया। टॉस भी नहीं हो पाया और पूरे दिन बारिश ने मैच में बाधा पहुंचाई। रुक-रुककर बारिश आने के कारण दिन का खेल रद्द कर दिया गया।ये भी पढ़ें: "भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं होगा क्योंकि रविंद्र जडेजा भी हनुमा विहारी जितना रन बना सकते हैं"टॉम लैथम के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने इंडोर गेम खेलान्यूजीलैंड हेराल्ड में छपी खबर के मुताबिक टॉम लैथम ने कीवी प्लेयर्स के बारे में जानकारी दी कि उन्होंने क्या किया।जितनी बारिश कल दोपहर से हुई थी उसे देखते हुए इस बात के ज्यादा चांसेस थे कि मैच शुरू नहीं हो पाएगा। इसीलिए सभी प्लेयर रिलैक्स थे। टीम रूम में टेबिल टेनिस और डार्टस जमकर खेला गया। सभी खिलाड़ी रिलैक्स्ड थे जो काफी अच्छी बात है। अब देखना ये है कि खेल के दूसरे दिन क्या होता है।UPDATE - Unfortunately, play on Day 1 has been called off due to rains. 10.30 AM local time start tomorrow.#WTC21— BCCI (@BCCI) June 18, 2021यूके के मौसम विभाग के मुताबिक दूसरे दिन का मौसम साफ रह सकता है और खेल के समय पर शुरू होने की संभावना है। इंग्लैंड के समय के अनुसार 4 बजे तक सिर्फ 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है।इससे पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बारिश के दौरान खुद के क्रिकेट एक्सीपीरियंस के बारे में बताया था। मांजरेकर के मुताबिक जब बारिश होती है तो कई खिलाड़ी ऐसा सोचते हैं कि लगातार बारिश होती रहे ताकि उन्हें मैच खेलने ना जाना पड़े।ये भी पढ़ें: IPL के बचे हुए मुकाबलों में श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज ने दिया बड़ा बयान