पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की प्लेइंग इलवेन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों स्पिनर्स को शामिल किया है। वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक इस फाइनल मुकाबले के लिए टीम चुनने में ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ा।वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके अपनी टीम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिच भले ही कैसी क्यों ना हो इस टीम में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में गहराई है। ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने ऑल टाइम बेस्ट इलेवन का किया चयन, केवल एक भारतीय खिलाड़ी शामिलWTC फाइनल के लिए वेंकटेश प्रसाद की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैवेंकटेश प्रसाद ने अपनी टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह का चयन किया है। My Indian playing 11 for the #WTCFinal is a no-brainier (Rohit, Shubman,Pujara, Virat, Rahane, Pant, Jadeja, Ashwin, Shami, Ishant & Bumrah ). They have the depth in both batting & bowling irrespective of the pitch. Should be a cracking game .— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 17, 2021खास बात ये है कि वेंकटेश प्रसाद ने अपनी टीम में जडेजा और अश्विन दोनों को शामिल किया है जिनको लेकर काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में पूर्व कोच अंशुमान गावकवाड़ ने कहा था कि जडेजा को किसी भी कीमत पर भारतीय टीम में मौका देना चाहिए।वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि वो विकेट देखकर प्लेइंग इलेवन के बारे में फैसला लेंगे। अगर विकेट ग्रीन टॉप हुई तो वो जडेजा को नहीं शमिल करेंगे और हनुमा विहारी के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाएंगे।आपको बता दें कि 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी बयान आ रहे हैं। किसी का कहना है कि जडेजा को टीम में शामिल करना चाहिए तो किसी का कहना है कि जडेजा के लिए शायद प्लेइंग इलेवन में जगह ना बने।ये भी पढ़ें: राशिद खान ने IPL और PSL की तुलना पर दिया शानदार जवाब, कही बड़ी बात