विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का धमाकेदार आगाज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ। इस सेरेमनी में अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कृति सेनन के साथ मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने खचाखच भरे स्टेडियम में परफॉर्म कर सबका दिल जीता। वहीं, अंत में बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) के साथ सभी 5 टीमों की कप्तानों ने मिलकर डब्ल्यूपीएल 2023 ट्रॉफी का अनावरण किया।डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन की शुरुआत हो गई है। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और बेथ मूनी आमने-सामने हैं। इससे पहले लीग के ओपनिंग सेरेमनी में कृति सेनन और कियारा आडवाणी ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता, वहीं मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने पंजाबी गानों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। ओपनिंग सेरेमनी में इन सितारों के परफॉर्मेंस को स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने काफी एंजॉय किया।आप भी देखिये उस पल का वीडियो जब सभी कप्तानों ने ट्रॉफी से पर्दा उठाया:Women’s CricZone@WomensCricZoneThe much-awaited TROPHY reveal #WPL #WPL2023 #CricketTwitter 39149The much-awaited TROPHY reveal 😍#WPL #WPL2023 #CricketTwitter https://t.co/r2djUnlAoqबता दें कि डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया है। इन पांच टीमों के बीच सभी 22 मुकाबले मुंबई के ही दो स्टेडियम डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जायेंगे। सचिन तेंदुलकर ने डब्ल्यूपीएल के आगाज पर किया ट्वीट क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने महिला प्रीमियर लीग की व्यवस्था के लिए बीसीसीआई के प्रयासों की सराहना की है। सचिन ने ट्वीट कर लिखा, "जैसे WPL शुरू हुआ है, आइए याद रखें कि हर बाउंड्री को तोड़कर पार्क के बाहर एक छक्का लगाया जाएगा, और हर विकेट क्रिकेट में लैंगिक समानता की जीत होगी। आइए अविश्वसनीय महिलाओं के निर्माण पर खुशी मनाएं। ऑल द बेस्ट बीसीआई इसके आयोजन के लिए। Sachin Tendulkar@sachin_rtAs the @wplt20 begins, let's remember that every boundary will be broken & hit out of the park for a six, and every wicket is going to be a victory for gender equality in cricket. Let's cheer on the incredible women making her-story! All the best @BCCI for organizing it.#WPL20236897483As the @wplt20 begins, let's remember that every boundary will be broken & hit out of the park for a six, and every wicket is going to be a victory for gender equality in cricket. Let's cheer on the incredible women making her-story! All the best @BCCI for organizing it.#WPL2023