वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। मुंबई इंडियंस की टीम में नताली सीवर, हीली मैथ्यूज और अमेलिया केर जैसी खिलाड़ी हैं और हरमनप्रीत कौर इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगी।हरमनप्रीत को मुंबई की फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 1.8 करोड़ रूपये में खरीदा था। दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज को मुंबई ने अपनी टीम की कमान सौंपी है। हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की भी कप्तान हैं और इसी वजह से पहले से ही ये तय माना जा रहा था कि मुंबई की कप्तानी आईपीएल के दौरान वही करती हुई नजर आएंगी।Mumbai Indians@mipaltanHarmanpreet Kaur, 𝑪𝒂𝒑𝒕𝒂𝒊𝒏, Mumbai Indians - the magic spell. 🪄@ImHarmanpreet | #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2341160Harmanpreet Kaur, 𝑪𝒂𝒑𝒕𝒂𝒊𝒏, Mumbai Indians - the magic spell. 🪄💙@ImHarmanpreet | #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL https://t.co/QP4CG5M8Tpमुंबई इंडियंस ने बयान जारी कर हरमनप्रीत कौर को बनाया कप्तानमुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की ओनर नीता अंबानी ने एक बयान जारी कर हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा 'भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत कौर ने की बेहतरीन जीत टीम को दिलाई है। मुझे पूरा यकीन है कि हेड कोच शार्लोट एडवर्ड्स और गेंदबाजी कोच और मेंटर झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर वो मुंबई इंडियंस की वुमेंस टीम को भी बेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेंगी और खेलों में महिलाओं का गौरव और बढ़ाएंगी।'आपको बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सत्र के आगाज होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता के बाद पहली बार भारत में महिला प्रीमियर लीग का आयोजन हो जा रहा है जिसके लिए विश्व भर के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। WPL के पहले सीजन में कुल पांच टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी जिसमें मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल है।WPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की महिला टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली सीवर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, एमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायन, हीदर ग्राहम, इसाबेले वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हुमैरा क़ाज़ी, जिनतिमानी कलिता, नीलम बिष्ट, साइका इशाक़, सोनम यादव।