'हमें विश्‍वास था', मुंबई इंडियंस की यूपी वॉरियर्स पर जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयान

मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को एलिमिनेटर मैच में 72 रन से मात दी
मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को एलिमिनेटर मैच में 72 रन से मात दी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 72 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने फाइनल में प्रवेश किया, जहां रविवार को उसका सामना दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) से होगा।

Ad

मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी का निमंत्रण स्‍वीकार किया और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 17.4 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई।

मुंबई इंडियंस की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने अपने गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की। मुंबई की जीत में इसी वोंग ने अहम भूमिका निभाई, जिन्‍होंने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए। हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, 'हमारा गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। हमें विश्‍वास था कि कोई भी गेंदबाज विकेट ले सकता है।'

हरमनप्रीत कौर ने इसी वोंग और नताली सीवर की जमकर तारीफ की। वोंग की हैट्रिक के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'वो हमेशा गेंदबाजी करने के लिए उत्‍साहित रहती हैं। वो हमेशा वहां थी और खुश थी। नताली सीवर ऐसी खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच में हमें जीत दिला सकती हैं। मैं खुश हूं कि उन्‍होंने आज शानदार प्रदर्शन किया।'

मुंबई इंडियंस की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, 'हमारे पास कई युवा लड़कियां हैं जो फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं। उनमें काफी सकारात्‍मक ऊर्जा है। वो अपना काम करने को तैयार रहती हैं और हमे सुनती हैं।'

मुंबई इंडियंस की टीम 26 मार्च को होने वाले डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से भिड़ेगी। इस मैच के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम अच्‍छी है। हम बस मैच का आनंद उठाएंगे और बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications