भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इन दिनों WPL 2023 का पहला सत्र खेलने में व्यस्त हैं। इस मेगा लीग में हरमनप्रीत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलते हुए टीम की अगुवाई कर रही हैं। इस बीच 8 मार्च, बुधवार को मुंबई की फ्रेंचाइजी ने अपनी कप्तान का जन्मदिन बेहद खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। दरअसल, आज हरमनप्रीत अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज ने इस खास दिन पर अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ होटल में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान टीम के बाकी सदस्य बर्थडे सांग भी गाते नजर आये। इस सेलिब्रेशन का वीडियो एमआई ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा,हैप्पी हरमन डे।आप भी देखें ये दोनों वीडियो:Mumbai Indians@mipaltanHappy Harman Day (Skipper ne bas bola toh bas )@ImHarmanpreet | #HappyBirthdayHarman #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL20236279416Happy Harman Day 💙(Skipper ne bas bola toh bas 😋)@ImHarmanpreet | #HappyBirthdayHarman #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 https://t.co/L8O9Mgv8eoMumbai Indians@mipaltanOur birthday celebrations >>>>>>>>@ImHarmanpreet | #HappyBirthdayHarman #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL20234308236Our birthday celebrations 😍>>>>>>>>@ImHarmanpreet | #HappyBirthdayHarman #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 https://t.co/1V4mcXCxFiकेक कटने के बाद हरमनप्रीत और टीम की बाकी खिलाड़ियों ने डांस करके इस सेलिब्रेशन को जारी रखा और इस दौरान स्टाफ मेंबर्स भी साथ में एन्जॉय करते दिखाई दिए। वहीं, मुंबई के फैंस भी इन दोनों वीडियो पर कमेंट करके हरमनप्रीत को जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने टूर्नामेंट में की शानदार शुरुआतगौरतबल है कि मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद शानदार रही है। टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। अपने पहले मैच में मुंबई ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से मात देते हुए उम्दा प्रदर्शन दिखाया था। वहीं, अपना दूसरा मैच एमआई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम ने 9 विकेट से मुकबला जीता था। मुंबई इंडियंस अब अपना अगला मुकाबला 9 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगे उतरेगी। टूर्नामेंट में आगे भी मुंबई अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगी।