क्रिकेट मैचों को दौरान ऐसा कई मौकों पर देखा गया है जब गेंद के विकेटों से टकराने के बाद भी बेल्स नीचे नहीं गिरती हैं। ऐसे में एक गेंदबाज को उस समय कितनी हताशा होती होगी इस बात का अंदाज़ा भी लगा पाना मुश्किल है। ऐसा ही एक वाकया रविवार को विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) के 10वें मुकाबले में देखने को मिला, जो कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। मैच में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को उनकी किस्मत का भरपूर साथ मिला।दरअसल, मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान पारी का 11वां ओवर अंजली सरवानी ने किया। उनके ओवर की तीसरी गेंद पर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने लेग साइड की तरफ शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह पूरी तरह से चूक गईं और गेंद सीधा विकेटों से जाकर टकराई और विकेटकीपर एलिसा हीली ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया, लेकिन बेल्स नीचे नहीं गिरी जिसके चलते हरमन आउट होने से बच गईं। आप भी देखें यह वीडियो:Women's Premier League (WPL)@wplt20Talk about riding your luck edition, ft. @mipaltan captain @ImHarmanpreet! Here's what happened Follow the match bit.ly/3ZFskdP#TATAWPL | #UPWvMI27240Talk about riding your luck edition, ft. @mipaltan captain @ImHarmanpreet! Here's what happened 🎥 🔽Follow the match ▶️ bit.ly/3ZFskdP#TATAWPL | #UPWvMI https://t.co/4eNDFbNBVuमुंबई इंडियंस ने दर्ज की WPL में अपनी चौथी जीतवहीं, इस मैच यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पहले खेलते हुए यूपी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 8 के स्कोर पर देविका वैद्य के विकेट रूप में पहला झटका लगा। यहाँ से एलिसा हीली और किरण नवगिरे ने पारी को संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई। 58 के स्कोर पर नवगिरे 17 रन बनाकर आउट हुईं। यूपी ने हीली (58) और ताहिला मैक्ग्रा (50) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलकर 159/6 का स्कोर खड़ा किया।जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। टीम ने हरमनप्रीत कौर (53*) और नताली सीवर ब्रंट (45*) की बेहतरीन नाबाद पारियों की मदद से टारगेट को 17.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया।