WPL 2025 Tickets Update: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल 2025 से पहले भारत की सरजमीं पर महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का जलवा देखने को मिलेगा। महिला क्रिकेट की सबसे हाई वॉल्टेज टी20 लीग डब्ल्यूपीएल प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां बीसीसीआई ने ऑनलाइन टिकट को लेकर फैंस को लेटेस्ट अपडेट दी है। जी हां...विमेंस क्रिकेट टी20 लीग में खास स्थान बना चुकी भारत में होने वाली महिला प्रीमियर लीग के वडोदरा और बेंगलुरू में होने वाले मैचों के लिए बोर्ड ने ऑनलाइन 31 जनवरी, शुक्रवार को शाम 6 बजे से टिकट लाइव करने का फैसला किया है।31 जनवरी से वडोदरा और बेंगलुरु के मैचों के टिकट होंगे लाइवबीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन के लिए BookMyShow को ऑफिशियल टिकटिंग एजेंसी के रूप में चुना है। जहां से आप इस लीग के मैचों के टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। वडोदरा और बेंगलुरू में होने वाले मैचों की टिकट आज शाम 6 बजे से आप बुक करना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप WPL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.wplt20.com – WPL App (Android and iOS) और साथ ही BookMyShow की website - https://in.bookmyshow.com– BookMyShow App (Android and iOS) पर जाकर अपने टिकट को बुक कर सकते हैं।वडोदरा में 6 और बेंगलुरु में होंगे WPL 2025 के 8 मैच14 फरवरी से महिला प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन का आगाज होने जा रहा है। इस सत्र के मैच भारत के 4 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें शुरुआती दौर के मैच वडोदरा और बेंगलुरू में होंगे। इसके बाद के बाद लखनऊ और मुंबई में मैच खेले जाएंगे। 14 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात जायंट्स के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा। वडोदरा में 19 फरवरी तक कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद ये कारवां बेंगलुरू की तरफ बढ़ जाएगा। जहां 21 फरवरी से मैच शुरू होंगे। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1 मार्च तक 8 मैच खेले जाएंगे।इसके बाद लीग के अंतिम कुछ मैच लखनऊ में खेले जाएंगे और आखिरी में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 2 लीग मैच और एलिमिनेटर मैच के साथ खिताबी जंग होगी। 15 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा।