WPL 2025 ऑक्शन के बाद सभी 5 टीमों के पूरे स्क्वाड पर एक नजर, जानें कौन सी टीम है सबसे मजबूत

Women
Women's Premier League - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty

WPL 2025 All Teams Squad: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए मिनी नीलामी का आयोजन आज बेंगलुरु में हुआ, जिसमें कुल 19 प्लेयर्स बिकीं। ऑक्शन के बाद अब सभी टीमों के स्क्वाड में 18-18 प्लेयर्स पूरी हो गई हैं। ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई भारत की सिमरन शेख ने की। गुजरात जायंट्स ने उन्हें 1.9 करोड़ की कीमत में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया। उनके अलावा वेस्टइंडीज की धाकड़ ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन भी मोटी कमाई करने में सफल रहीं। वह भी गुजरात जायंट्स में शामिल हुई हैं। गुजरात ने उनके लिए 1.7 करोड़ रूपये खर्च किए।

Ad

बता दें कि WPL 2025 ऑक्शन में गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4-4 खिलाड़ी खरीदे। वहीं, यूपी वॉरियर्स ने तीन प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा। आइए देखते हैं नीलामी के बाद सभी पांच टीमों के स्क्वाड में कौन-कौन सी प्लेयर शामिल हैं।

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिक्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड, एन चारिणी, नंदिनी कश्यप, सारा ब्रेस, निकी प्रसाद।

मुंबई इंडियंस का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, साइका इशाक, संस्कृति गुप्ता, जिंतिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनम इस्माइल, के कमलिनी, नेडलिन डि क्लार्क, अक्षिता माहेश्वरी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का स्क्वाड

Ad

स्मृति मंधाना (कप्तान), एस मेघना, ऋचा घोष, एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहेम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, केटी क्रॉस, कनिका आहूजा, राघवी बिष्ट, डैनियल व्याट, प्रेमा रावत, वीजे जोशिता, जाग्रवी पवार।

यूपी वॉरियर्स का स्क्वाड

एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, श्वेता सहरावत, चामरी अटापट्टू, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश, एलेना किंग, अरुशी गोयल।

गुजरात जायंट्स का स्क्वाड

हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, शबनम शकील, तनुजा कंवेर, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एशली गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, काशवी गौतम, प्रक्षिका नाईक, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, डिएंड्रा डॉटिन, डेनियल गिब्सन।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications