WTC Final 2023 - विराट कोहली ने रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद जताई, कप्तान के फॉर्म को लेकर अहम प्रतिक्रिया

India v Australia - 3rd Test: Day 3
India v Australia - 3rd Test: Day 3

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फॉर्म को लेकर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलेंगे। विराट कोहली के मुताबिक पिछली बार रोहित शर्मा ने ओवल में शतक लगाया था और इस बार भी उनसे उसी तरह के बड़ी पारी की उम्मीद है।

Ad

दरअसल जब भारतीय टीम को 2021 में इंग्लैंड का दौरा करना था तब रोहित शर्मा की क्षमता पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे थे कि वो स्विंग होती गेंदों के खिलाफ रन बना पाएंगे या नहीं। हालांकि रोहित शर्मा ने आलोचकों को करारा जवाब दिया था और 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

रोहित शर्मा ने हर एक फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी की है - विराट कोहली

विराट कोहली ने इस बार भी उनसे इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद जताई है। WTC फाइनल से पहले उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा के साथ मेरी साझेदारी काफी लाजवाब रही थी और दूसरे छोर से मैंने उनकी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया। इन कंडीशंस में उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछली बार ओवल में उन्होंने शतक लगाया था। उम्मीद है इस बार फाइनल मैच में भी वो वही कारनामा दोहराएंगे। ओपनिंग करना कोई आसान काम नहीं होता है और रोहित शर्मा ने पिछले तीन-चार साल से बेहतरीन बल्लेबाजी की है। हर एक फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

आपको बता दें कि WTC फाइनल से पहले ऑप्शनल नेट सेशन के दौरान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई थी। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के बाएं अंगूठे में चोट लगी और उन्हें उस पर बैंडेज लगाना पड़ा। हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और वो इस अहम फाइनल मैच में खेलेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications