WTC Final : स्टीव स्मिथ से भिड़े मोहम्मद सिराज, दो चौके खाने के बाद खोया आपा और गुस्से में फेंकी गेंद, देखें वीडियो 

WTC Final : India vs Australia (PC: ICC)
WTC Final : India vs Australia (PC: ICC)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के दूसरे दिन टीम इंडिया (Indian Cricket Team) नए इरादों के साथ मैदान पर उतरी थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने सबसे पहला लक्ष्य स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ट्रेविस हेड (Travis Head) के बीच चल रही रिकॉर्ड साझेदारी को तोड़ने का था। लेकिन दिग्गज बल्लेबाज स्मिथ ने दूसरे दिन के पहले ही ओवर में अपना 31वां शतक पूरा कर लिया, जबकि हेड ने 150 रनों के आंकड़े को पार किया। इस बीच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और मोहम्मद शमी की जोड़ी विकेट की तलाश में थी तभी स्टीव स्मिथ की एक हरकत की वजह से सिराज ने अपना आपा खो दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल, गुरुवार के खेल का पहला ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे थे। शुरुआती तीन गेंदों में दो चौके लगातार खाने के बाद वह झल्ला गए। अपनी चौथी गेंद फेंकने से पहले जब वह रनअप पूरा करके गेंद फेंकने ही वाले थे, तभी स्ट्राइक पर मौजूद स्टीव स्मिथ स्टंप्स छोड़कर साइड हट गए। स्मिथ स्पाइडर कैम की पोजिशनिंग से डिस्टर्ब थे, लेकिन यह बात सिराज को नागवार गुजरी, जो पूरी जान लगाकर लगभग गेंद फेंकने ही वाले थे, ऐसे में झल्लाते हुए उन्होंने गुस्से में गेंद स्टंप्स की ओर फेंक दी। इसके बाद स्मिथ तेज गेंदबाज सिराज को खुद के पीछे हटने की वजह इशारे से समझाते दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाया विशाल स्कोर

कंगारू टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ दी। स्मिथ ने 121 रन ठोके, जबकि हेड ने 163 रनों की लाजवाब पारी खेली। इन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाये। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने चार विकेट हासिल किये। वहीं, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट झटके और जडेजा ने एक विकेट चटकाया।

जवाब में भारत की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। स्टंप्स तक भारत ने 38 ओवर में 151/5 का स्कोर बना लिया था और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी भी 318 रन पीछे था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications